कंगारुओं के खिलाफ खूब बोला अंग्रेजों का बल्‍ला, ध्‍वस्‍त कर दिया न्‍यूजीलैंड का 21 साल पुराना रिकॉर्ड

Highest totals in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाकर इतिहास रच दिया. उसने न्यूजीलैंड का 21 साल पहले बनाया गया गया रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने शतक और जो रूट ने अर्धशतक लगाया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Feb 2025 7:33 PM IST

Highest totals in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाकर इतिहास रच दिया. उसने न्यूजीलैंड का 21 साल पहले बनाया गया गया रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने शतक और जो रूट ने अर्धशतक लगाया.

बता दें कि इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था. न्यूजीलैंड ने यूएसए के खिलाफ द ओवल में 2004 में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे. वहीं, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ द ओवल में ही 2017 में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे.

चौथे नंबर पर है भारत

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कार्डिफ में 2013 में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने 2009 में सेंचुरियन में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में बेन डकेट ने बनाया हाईएस्ट स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी में बेन डकेट ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने 143 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए. उनसे पहले नाथन एश्ले ने 2004 में यूएसए के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे. इसके अलावा, एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ 2002 में 145 रन, सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2000 में नाबाद 141 रन और सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में 141 रन बनाए थे.

पाकिस्तान में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बने डकेट

बेन डकेट वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उसने पहले गैरी कर्स्टन ने 1996 में रावलपिंडी में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रन बनाए थे. वहीं, विव रिचर्ड्स ने 1987 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ 181 रन, फखर जमान ने रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में नाबाद 180 रन और एंड्रयू हडसन ने 1996 में रावलपिंडी में नीदरलैंड के खिलाफ 161 रन बनाए थे. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट ने 10, जेमी स्मिथ ने 15, रूट ने 68, हैरी ब्रूक ने 3, जोस बटलर ने 23, लियम लिविंग्स्टन ने 14 और ब्रेडन कार्स ने 8 रन बनाए. वहीं, जोफ्रा आर्चर 21 और आदिल रशीद 1 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ड्वारशुइस ने 3, जबकि एडम जंपा और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवे को भी 1 विकेट मिला.

Similar News