Begin typing your search...

गजब है! लाहौर में ENG vs AUS मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन', लोग बोले- यह है मोदी की ताकत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने अचानक भारत का राष्ट्रगान जन गण मन बजा दिया, जिससे उसकी जमकर हंसी हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं. एक X यूजर ने कहा- जय हिंद. यह है मोदी की ताकत.

गजब है! लाहौर में ENG vs AUS मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान जन गण मन, लोग बोले- यह है मोदी की ताकत
X
( Image Source:  X )

India National Anthem In AUS Vs ENG Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी को आगाज हो गया. आज यानी 22 फरवरी को चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि, मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

दरअसल, किसी भी मैच में टॉस होने के बाद दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी पारी शुरू होने से पहले अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मैदान पर नेशनल एंथम के लिए उतरीं. हालांकि, इस दौरान उनकी जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'यह है मोदी की ताकत'

लोग भारत का राष्ट्रगान बजने को लेकर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे है. एक व्यक्ति ने कहा- जय हिंद. यह है मोदी की ताकत. वहीं, दूसरे शख्स ने कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत.

बेन डकेट का शतक

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 96 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, हैरी ब्रूक को अपना खाता खोलना है. अपनी पारी के दौरान डकेट ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, जो रूट ने 68, जेमी स्मिथ ने 15 और फिल साल्ट ने 10 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वार्शिस ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि एडम जंपा को एक विकेट मिला. डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा, जबकि अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया.

एक समय ऑस्ट्रेलिया 43 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में था, लेकिन यहां से रूट और डकेट के बीच 158 रनों की साझेदारी हुई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकालते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख