Vijay Hazare Trophy 2025: 25 साल के गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की क्यों हो रही इतनी चर्चा? मुंबई के खिलाफ लूट ली महफिल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की काफी चर्चा हो रही है. इस मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है.;
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में आज मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पिछले मैच में सिक्किम के खिलाफ मुंबई ने शानदार जीत हासिल की थी, क्योंकि उस मैच में रोहित शर्मा ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन दूसरे ही मैच में हिटमैन फ्लॉप हो गए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
रोहित शर्मा के दूसरे मैच में उत्तराखंड के खिलाफ आउट होने के बाद से देवेंद्र सिंह बोरा की चर्चा होने लगी. अब कुछ फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर देवेंद्र बोरा की इतनी चर्चा क्यों हो रही है और मुंबई के खिलाफ उन्होंने ऐसा क्या कारनामा किया है?
कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा?
उत्तराखंड के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की सोशल मीडिया पर इतनी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित इस मैच में पुल शॉट खेलने के चक्कर में बोरा की गेंद पर बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
देवेंद्र बोरा कमाल के तेज गेंदबाज हैं और उत्तराखंड प्रीमियर लीग से उनको अलग पहचान मिली है. उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में बोरा ने गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे. वहीं अब विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित का विकेट लेना उनके लिए काफी बड़ी बात है.
देवेंद्र बोरा का घरेलू क्रिकेट करियर
अभी तक देवेंद्र सिंह बोरा ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 30 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 79 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 2 मैच खेले हैं, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए बोरा ने 4 विकेट चटकाए हैं.