CSK Vs RR IPL मैच में डुप्लीकेट धोनी की एंट्री! नकली माही को देख असली को इग्नोर करने लगे फैंस | VIDEO VIRAL
MS Dhoni Viral Video: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में नकली धोनी को असली धोनी समझकर फैंस के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई. हर कोई उनके साथ एक फोटो लेना चाहता था. वहीं पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी धोनी के हमशक्ल को देखकर हैरान हो गए.;
MS Dhoni Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यानी MS धोनी का दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं, उनकी एक झलक पाने को फैंस पागल हो जाते हैं. इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है, जिसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब सोशल मीडिया पर मैच का वीडियो सामने आया, जिसमें एमएस धोनी के हमशक्ल को देखा गया.
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हुआ. हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई हैं, लेकिन मुकाबला जबरदस्त रहा. इस बीच लोगों की नजर स्टेडियम में बैठे धोनी के हमशक्ल पर गई.
डुप्लीकेट धोनी का वीडियो वायरल
स्टेडियम में नकली धोनी को असली धोनी समझकर फैंस के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई. हर कोई उनके साथ एक फोटो लेना चाहता था. वहीं पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी धोनी के हमशक्ल को देखकर हैरान हो गए. उन्होंने कहा, अरे, यह धोनी का जुड़वा भाई है. क्या तुम मेले में खो गए थे? सोशल मीडिया पर नकली धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस असली धोनी की बैटिंग को नजर अंदाज करके नकली वाले के साथ सेल्पी लेते नजर आए.
कौन है नकली धोनी?
धोनी जैसे दिखने वाले शख्स का नाम ऋषभ मालाकार है. वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 90 हजार के फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बताया था कि वे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले धोनी के फैन नहीं थे, लेकिन उनकी शक्ल धोनी से काफी मिलती थी, जिसकी वजह से लोग उन्हें धोनी-धोनी कहने लगे. इससे उनके फैंस बढ़ने लगे.
यूजर्स का रिएक्शन
नकली धोनी की वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रही है. एक यूजर ने लिखा, डुप्लीकेट धोनी भी धोनी की तरह टेंशन में दिख रहे हैं, क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. दूसरे ने कहा, थाला ने नई नौकरी कर ली. तीसरे ने लिखा, भाई ये मोटे मलिंगा की शकल देख के मूड खराब हो जाता है. एक ने कहा, भाई ये हमारे इंदौर का डुप्लीकेट माही भाई है.