'किंग' कोहली के आगे तेंदुलकर और पोटिंग भी नतमस्तक! एक ही मैच में टूट गए दोनों के बड़े रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने पुराने रंग में नजर आए, उन्होंने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.;
Virat Kohli Sachin Tendulkar Ricky Ponting: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा है. उन्हें पाकिस्तान की टीम बहुत रास आती है. इस मैच से पहले उनके फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब सभी उनके मुरीद हो गए हैं. कोहली ने शानदार नाबाद शतक बनाने हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 6 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
विराट कोहली ने इस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. कोहली ने वनडे में अपना 51वां शतक लगाते हुए पोंटिंग के ऑल फॉर्मेट में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही, वे सबसे तेजी से 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने कोहली
कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के अब 614 पारियों में 27 हजार 503 रन हो गए हैं, जिसमें 82 सेंचुरी और 142 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उन्होंने ये रन 52.38 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 782 पारियों में 34,357 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं. उन्होंने 666 पारियों में 28,016 रन बनाए हैं. इस तरह कोहली अब संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 513 रन दूर हैं.
अब पोंटिंग चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 668 पारियों में 27,483 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर श्रीलंका के ही दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 725 पारियों में 25,957 रन बनाए हैं.
तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा
कोहली ने इसी मैच में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने के मामले में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, कोहली ने केवल 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि तेंदुलकर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 350 पारियां लग गई थीं.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने 51 शतक लगाया है, जबकि तेंदुलकर ने 49, रोहित शर्मा ने 32, रिकी पोंटिंग ने 30 और सनथ जयसूर्या ने 28 शतक लगाए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर क्या बोले तेंदुलकर?
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर तेंदुलकर ने कहा- सबसे प्रतीक्षित मैच का एक बेहतरीन अंत। एक वास्तविक नॉकआउट! विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. हमारे गेंदबाजों, खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की.