IPL 2025 पर युद्ध का साया, BCCI ने रोका फटाफट क्रिकेट का महाकुंभ, कहा - Cricket can wait, Nation can’t

पाकिस्‍तान के साथ तनाव के माहौल ने क्रिकेट को भी झकझोर कर रख दिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल के इस 18वें संस्करण के अब तक 54 मुकाबले हो चुके थे और 16 मैच बाकी थे. लेकिन अब बोर्ड ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 9 May 2025 1:04 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बीच IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्रवार को बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि की. यह फैसला तब आया जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया और बाद में रद्द करना पड़ा. अपने फैसले पर बीसीसीआई ने स्पष्ट कहा कि "जब देश जंग के हालात में है, तो क्रिकेट का जश्न शोभा नहीं देता."

आईपीएल के इस 18वें संस्करण के अब तक 54 मुकाबले हो चुके थे और 16 मैच बाकी थे. लेकिन अब बोर्ड ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जब सीमा पर हमारे जवान मोर्चा संभाले हुए हैं, तब स्टेडियमों में जश्न और आतिशबाज़ी नहीं हो सकती. देश पहले है. क्रिकेट इंतज़ार कर सकता है.”

अब बचे हुए मैचों का क्या होगा?

बीसीसीआई ने संकेत दिया है कि अगर हालात सामान्य होते हैं और बाद में कोई विंडो मिलती है, तो शेष 16 मुकाबले कराए जा सकते हैं. लेकिन इस समय फोकस पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा और एकजुटता पर है.

IPL का ठहरना सिर्फ एक खेल का रुकना नहीं

IPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि करोड़ों दर्शकों की भावनाओं का उत्सव होता है. लेकिन जब देश पर संकट हो, तब वही उत्सव एक असंवेदनशीलता में बदल सकता है. BCCI का यह फैसला सिर्फ खेल के नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी और राष्ट्रीय भावना के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है.

एयर रेड अलर्ट और स्टेडियम में अंधेरा

बता दें कि गुरुवार देर शाम धर्मशाला स्टेडियम से महज़ 100 किलोमीटर दूर स्थित पठानकोट में एयर रेड अलर्ट बजते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. पहले बारिश से देरी हुई, फिर अचानक फ्लडलाइट्स बंद हो गईं. शुरुआत में यह तकनीकी खामी मानी गई, लेकिन जल्द ही खिलाड़ियों और अधिकारियों को खतरे की गंभीरता के बारे में बताया गया. एक खिलाड़ी ने बताया, "दोनों टीमों में घबराहट फैल गई थी, खासकर विदेशी खिलाड़ी काफी डरे हुए थे." मैच देखने आए करीब 80% भरे स्टेडियम से दर्शकों को तत्काल बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ दर्शकों द्वारा पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए. धर्मशाला के लिए उड़ानों को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बीते 48 घंटों में भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और पाकिस्‍तानी हमलों के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद माहौल युद्ध जैसे हो गए हैं. पाकिस्‍तान के तमाम मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत ने नाकाम कर दिया है और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान को भारी नुकसान भी पहुंचाया है.

Full View

Similar News