T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश बाहर हुआ तो ग्रुप C का बिगड़ जाएगा समीकरण, जानें टीमों पर कितना होगा असर
अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है तो ग्रुप C का समीकरण बिगड़ जाएगा. रिप्लेसमेंट टीम आने पर मुकाबला कमजोर होगा, जबकि फॉरफिट की स्थिति में ग्रुप पूरी तरह अंक-गणित पर निर्भर हो जाएगा.;
मुस्तफिजुर रहमान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम
(Image Source: ANI )Bangladesh T20 World Cup 2026 Exit Group c Impact: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने से ग्रुप C गड़बड़ा सकता है. बांग्लादेश ऐसी टीम है, जो बड़े देशों के लिए मुश्किल खड़ी करती है और टूर्नामेंट में रोमांच लाती है. ग्रुप C को इस तरह तैयार किया गया था कि मुकाबला संतुलित रहे- दो दिग्गज टीमें, एक मजबूत चैलेंजर और दो उभरती टीमें, जो किसी एक रात टूर्नामेंट का रुख बदल सकती थीं.
अब दो हालात बन सकते हैं. पहला- बांग्लादेश की जगह किसी दूसरी टीम को शामिल किया जाए. दूसरा- बांग्लादेश के मैच सीधे फॉरफिट कर दिए जाएं.
'बांग्लादेश की जगह अगर नई टीम को शामिल किया जाए'
अगर बांग्लादेश की जगह कोई नई टीम आती है, तो इससे टूर्नामेंट चलेगा जरूर, लेकिन मुकाबले उतने कड़े नहीं रहेंगे. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों के लिए क्वालिफाई करना आसान हो जाएगा. नेपाल और इटली को जीत का मौका तो मिलेगा, लेकिन बड़ी टीम को हराने वाली 'यादगार जीत' वाला मौका कम हो जाएगा.
टॉप दो टीमों का रास्ता अपेक्षाकृत आसान हो जाएगा और मुकाबला ज्यादा नेट रन रेट आधारित हो सकता है. बांग्लादेश को हराना जहां टूर्नामेंट का नैरेटिव बदल सकता था, वहीं किसी रिप्लेसमेंट टीम पर जीत सिर्फ अंक जुटाने तक सीमित रह जाएगी.
'अगर बांग्लादेश के मैच सीधे फॉरफिट हो जाएं'
बांग्लादेश के मैच सीधे फॉरफिट करने का मतलब है कि बिना खेले ही टीमों को पॉइंट मिल जाएंगे. इससे ग्रुप क्रिकेट कम और गणित ज्यादा बन जाएगा. कुछ टीम आगे निकल जाएंगी, कुछ को नुकसान होगा, और मुकाबले का मजा खत्म हो जाएगा. छोटी टीमों के लिए यह सबसे बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप में बड़े देशों के खिलाफ खेलने का मौका ही उन्हें आगे बढ़ाता है. वॉकओवर मिलने से उनका अनुभव भी छिन जाएगा.
सीधी बात यह है कि बांग्लादेश का बाहर होना सिर्फ यह नहीं बदलेगा कि कौन आगे जाएगा, बल्कि यह भी बदल देगा कि ग्रुप C असली मुकाबला रहेगा या सिर्फ कागजों की रेस बनकर रह जाएगा. छोटी टीमों के लिए यह सबसे बड़ा नुकसान होगा. वर्ल्ड कप में बड़े विरोधियों के खिलाफ खेलने का मौका ही उनके विकास की असली पूंजी होती है, और वॉकओवर उस मौके को छीन लेगा.
ग्रुप में शामिल टीमें
- इंग्लैंड
- वेस्टइंडीज
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- बांग्लादेश
बांग्लादेश के मुकाबले
- 7 फरवरी बनाम वेस्टइंडीज
- 9 फरवरी बनाम इटली
- 14 फरवरी बनाम इंग्लैंड
- 17 फरवरी बनाम नेपाल