15 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में होगा बड़ा कारनामा, एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए कंगारू टीम की Playing 11 आई सामने
एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 खिलाड़ी एकसाथ डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे. ऐसा 15 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में देखने को मिलेगा.;
Australia Announce Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से 5 मैचों की एशेज सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है. कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी जगह पहले मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
वहीं 2 कंगारू खिलाड़ियों को एकसाथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला है. जो 15 साल के बाद ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेट के इतिहास में होने जा रहा है.
इन 2 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
21 नवंबर को होने वाले एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक वेदरल्ड और ब्रेंडन डॉगेट अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब 2 खिलाड़ी एकसाथ अपना डेब्यू करेंगे.
आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में 2 खिलाड़ियों का एकसाथ डेब्यू साल 2010-11 में हुआ था. तब उस्मान ख्वाजा और माइकल बीर ने टीम के लिए डेब्यू किया था. बता दें, जेक वेदरल्ड ने शेफील्ड शील्ड में कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, तो वहीं डॉगेट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम में पहली बार जगह बनाई है.
2 खिलाड़ियों की खलेगी कमी!
एशेज सीरीज के पहले मैच से पैट कमिंस और जोश हेजलवुड बाहर रहने वाले हैं. इंजरी के चलते ये दोनों मैच विनर खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. जहां जोश हेजलवुड को आखिरी बार हाल ही में टीम इंडिया के साथ हुई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था, तो वहीं कप्ताम पैट कमिंस आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे. अब एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को इन दोनों खिलाड़ियों की कमी खल सकती है.
पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बौलेंड.