ASIA CUP 2025- INDvsPAK- मंकी जंप, सेंड ऑफ़ और छक्कों की बारिश; रोंगटे खड़े करने वाले वो भारत-पाकिस्तान मैच

ASIA CUP 2025- INDvsPAK- वक़ार, शोएब की गेंदों पर छक्कों की बारिश तो वेंकटेश प्रसाद का आमिर सोहेल को सेंड ऑफ़ करना और सिडनी के मैदान पर मियांदाद का पिच पर बार-बार इस तरह कूदना जैसे कोई मंकी उछल रहा हो. भूलने से भी नहीं भूले जाते रोंगटे खड़े करने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के ये लम्हे.;

( Image Source:  Sora AI )

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ़ रन बनाने या विकेट चटकाने तक सीमित नहीं रहता. इससे दोनों देशों के लोगों की जज़्बात जुड़ी होती है. और इस जनभावना के पीछे दोनों मुल्कों का इतिहास और यहां की राजनीति सबसे बड़ी वजह है.

यही कारण है कि जब दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं तो उसके कुछ लम्हे दोनों मुल्कों के जममानस के ज़ेहन में हमेशा के लिए क़ैद हो जाते हैं... और जब भी ये दोनों टीमें दोबारा आमने-सामने होती हैं तो उन्हीं लम्हों को बार-बार याद किया जाता है. हम उन ऐसे ही कुछ यादगार पलों को लेकर आए हैं जिन्हें आज भी लोग भूले नहीं हैं.

1992- जावेद मियांदाद vs किरण मोरे- मंकी जंप

जब भी इन दोनों मुल्कों के बीच मैच होता है तब दोनों ही मुल्कों की जनता सब कुछ छोड़ उस क्रिकेट मैच को देखने में मशरूफ़ हो जाती है. ऐसा ही एक मुक़ाबला 1992 वर्ल्ड कप के दौरान सिडनी में हुआ था. उस मुक़ाबले को भारत ने 43 रन से जीता था, भारत की जीत के हीरो तब के उभरते हुए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे. सचिन ने अर्धशतक जमाने के साथ ही पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान ख़तरनाक हो रहे आमिर सोहेल का विकेट भी चटकाया था. लेकिन उस मैच के दौरान एक ऐसा वाक़िया भी हुआ जिसे लेकर उसकी चर्चा की जाती रही है. वह वाकया जावेद मिंयादाद से जुड़ा है. जब जावेद मियांदाद बैटिंग कर रहे थे तो विकेट के पीछे से किरण मोरे लगातार अपने गेंदबाज़ों की हौसला अफ़ज़ाई कर रहे थे. मियांदाद उससे बुरी तरह चिढ़ गए थे, उसी दौरान सचिन की एक गेंद को उन्होंने मिड ऑफ़ पर खेला और सिंगल लेना चाहते थे पर उन्हें क्रीज़ में वापस आना पड़ा. लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उसे आज भी याद किया जाता है. जावेद मियांदाद विकेटकीपर किरण मोरे के पास गए और तीन बार जंप लगाए. इसे कहीं मेंढक कूद तो कहीं मंकी जंप और कहीं कंगारू जंप तौर पर आज भी याद किया जाता है. ये सिर्फ़ मज़ाक नहीं था- इसने दिखाया कि क्रिकेट में छोटी-छोटी बातें भी कैसे बड़े रिएक्शन पैदा कर सकती हैं- ख़ास कर तब, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर आमने-सामने हों.

Full View

1996- अजय जडेजा vs वक़ार यूनुस- छक्के-चौके से धुनाई

1996 के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में वक़ार यूनुस की गेंद पर अजय जडेजा के रन बरसाने के किस्से बहुत मशहूर हैं. तब वक़ार के स्विंग, रिवर्स स्विंग और सटीक यॉर्कर के ख़िलाफ़ दुनिया के नामची बल्लेबाज़ भी रन बनाने से ज़्यादा विकेट बचाने की कोशिश किया करते थे. लेकिन अजय जडेजा ने वक़ार के साथ कुछ ऐसा किया कि उनका करियर ही ख़त्म होने की बात होने लगी थी. तब वक़ार पिछले पांच सालों के दौरान (1990 से 1995 के बीच) दुनिया में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले बॉलर थे. 1996 के वर्ल्ड कप में भी तब सबसे अधिक विकेट लिए थे, पर भारत के ख़िलाफ़ उनके सामने आ गए थे अजय जडेजा. 47 ओवर तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 236 रन था. जडेजा 16 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर खेल रहे थे. अंतिम तीन में से दो ओवर वक़ार को डालना था.

48वां ओवर वक़ार डाल रहे थे जिसकी पहली गेंद पर जडेजा ने तीन रन दौड़े थे. इस ओवर में जडेजा को इसके बाद अंतिम दो गेंदों पर फ़िर स्ट्राइक मिला और उन्होंने इस पर एक छक्का और एक चौका जमा दिया. जब एक ओवर बाद भारत की पारी का अंतिम ओवर आया तो गेंद फ़िर वक़ार के हाथ में थी और सामने फ़िर अजय जडेजा थे. इस ओवर की पहली दो गेंदों पर जडेजा ने भी छक्का और चौका जमा दिया, यानी उस समय के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ वक़ार यूनुस की पांच गेंदों पर अजय जडेजा ने 23 रन ठोक दिए. हालांकि इसके बाद अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा आउट हो गए पर जडेजा ने 25 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली और भारत की जीत में एक बड़ा योगदान दिया और डिफ़ेंडिंग चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर किया था.

वक़ार की गेंदों पर जडेजा की उस धुनाई को लेकर बाद में पाकिस्तान के पूर्व ऑफ़ स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ ने कहा था कि जिस तरह से जडेजा ने युनूस की हर गेंद पर प्रहार किया उससे उनका मनोबल टूट गया था. जडेजा के बल्ले से धुनाई के बाद वक़ार युनूस के बारे में पाकिस्तानी मीडिया यहां तक कहने लगी थी कि अब इस गेंदबाज़ का करियर ख़त्म हो गया है. हालांकि, उसी साल के अंत में टोरेंटो में खेले गए सहारा कप में दोनों की राइवलरी एक बार फ़िर देखने को मिली जहां वक़ार ने जडेजा को अपनी गेंदों पर परेशान किया था.

1996- आमिर सोहेल vs वेंकटेश प्रसाद- सेंड ऑफ़

आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच का ये वाक़िया 1996 के वर्ल्ड कप के उसी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले का है जिसमें वक़ार यूनुस की गेंदों पर जडेजा ने रन बरसाए थे. भारत के 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम ने शानदार शुरुआत की थी. पाकिस्तान ने 14 ओवर में ही 100 रन पार कर लिया था और बहुत तेज़ी से जीत की ओर बढ़ रही थी. 15वें ओवर में वेंकटेश प्रसाद की गेंदों की पाकिस्तान के ओपनर आमिर सोहेल धुनाई कर रहे थे. सोहेल ने वेंकटेश की गेंद पर चौका लगाने के बाद बल्ले और अपनी उंगलियों को बाउंड्री की ओर इशारा करते हुए उन्हें उकसाने की कोशिश की, लेकिन वेंकटेश ने अगली ही गेंद पर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. सोहेल को बोल्ड करने के बाद वेंकेटेश ने उन्हीं के अंदाज़ में ज़ोरदार तरीके से उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया. जिसके वीडियो फ़ुटेज आज भी बार-बार देखे, दिखाए जाते हैं.

2003- सचिन vs शोएब - गेंद और बल्ले की जंग

2003 के वर्ल्ड कप में भारत फ़ाइनल तक पहुंचा पर वहां हार गया. लेकिन टूर्नामेंट के दौरान भारतीय दर्शकों के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुक़ाबला ज़्यादा अहम था. यह वो दिन था जब भारतीय बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की बहुत धुनाई की. यह दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर के बीच मुक़ाबला था और मैच के दौरान सचिन, शोएब की गेंदों को बार-बार बाउंड्री के पार पहुंचा रहे थे.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़़ी करते हुए 273 रन बनाए थे. जब टीम इंडिया उतरी तो सहवाग जल्दी आउट हो गए लेकिन सचिन एक छोर पर डट गए और 75 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की बदौलत 98 रनों की मैच जिताउ पारी खेली. उसी दौरान उन्होंने शोएब की गेंद पर एक ऐसा छक्का जमाया जिसके चर्चे अक्सर किए जाते हैं और जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होता है सोशल मीडिया पर उसके वीडियो बार-बार देखे और शेयर किए जाते हैं. सचिन ने अपने रिटायरमेंट के बाद भी कहा था कि वर्ल्ड कप का उनका सबसे बेहतरीन मैच 2003 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला गया वो मुक़ाबला था.

2010- एशिया कप में भिड़े हरभजन सिंह और शोएब अख़्तर

2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक और ज़बरदस्त मुक़ाबला 2010 के एशिया कप में देखने को मिला. शोएब अख़्तर, जो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और तीखी बातों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान के एक टेंशन भरे मैच में हरभजन सिंह को काफी कुछ सुनाया. मैच के आख़िरी ओवर में, हरभजन ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर एक ज़बरदस्त छक्का मारकर इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने जिस अंदाज़़ में जश्न मनाया, उससे माहौल और गर्म हो गया. शोएब अख़्तर काफ़ी नाराज़ दिखे. ये पल 2010 के दशक के दौरान तब IND vs PAK के सबसे गरमागर्म पलों में से एक बन गया.

Similar News