सलमान आगा को खुद नहीं पता कि वे क्या कप्तानी कर रहे हैं, वही टीम की... भारत के खिलाफ पाक की हार पर भड़के शोएब अख्तर-VIDEO

एशिया कप 2025 में भारत से लगातार हार के बाद पाकिस्तान टीम और कप्तान सलमान अली आगा पर सवाल उठने लगे हैं. शोएब अख्तर ने कप्तान को टीम का 'सबसे कमजोर कड़ी' बताते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता वो कैसी कप्तानी कर रहे हैं. अख्तर ने मैनेजमेंट के गलत फैसलों और गेंदबाज़ों के खराब इस्तेमाल पर भी जमकर निशाना साधा. सलमान अली आगा की बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों ही फ्लॉप रहने से पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.;

( Image Source:  ANI/X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Sept 2025 4:37 PM IST

Shoaib Akhtar on Pakistan Cricket Captain Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों लगातार दूसरी हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कप्तान सलमान अली आगा और टीम मैनेजमेंट की जमकर खिंचाई की है. दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही बुरी तरह विफल रही. शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज़ जैसे प्रमुख गेंदबाज़ असरदार साबित नहीं हुए. वहीं, कप्तान सलमान समेत मोहम्मद हारिस और सैम अयूब जैसे बल्लेबाज़ भी भारत के सामने ढेर हो गए.

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम लगातार गलत फैसलों की वजह से हार रही है. उन्होंने बताया कि पावरप्ले का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं हो रहा, मिडिल ऑर्डर बिखरा हुआ है और गेंदबाज़ों को समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा.

"लगातार गलत फैसले लिए जा रहे हैं"

अख्तर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि टीम मैनेजमेंट सोच क्या रहा है. लगातार गलत फैसले लिए जा रहे हैं. गेंदबाज़ों का इस्तेमाल खराब रहा, लाइन-लेंथ बिखरी हुई थी. शुरुआत ही एक खराब बाउंसर से हुई और फिर सब बिगड़ता चला गया."

"सलमान अली आगा सबसे कमजोर कड़ी"

अख्तर ने सबसे कड़ी टिप्पणी कप्तान सलमान अली आगा पर की. उन्होंने कहा कि सलमान को खुद ही नहीं पता कि वो कप्तानी कर क्या रहे हैं. उन्होंने कहा, "सलमान को खुद नहीं पता कि वो क्या कप्तानी कर रहा है. वो टीम की सबसे कमजोर कड़ी है. सवाल ये भी है कि क्या वो टीम में खेलने लायक भी है? वो आखिर करता क्या है?"

सलमान ने 4 मैचों में बनाए सिर्फ 40 रन

सलमान का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक चार मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं, जिससे उनके कप्तानी और चयन दोनों पर सवाल उठ रहे हैं.

तिलक वर्मा और हार्दिक से तुलना

अख्तर ने सलमान की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से करते हुए कहा कि कप्तान में दमखम ही नहीं है. उन्होंने कहा, "वो अच्छा इंसान हो सकता है, लेकिन मैदान पर क्या देता है? क्या वो तिलक वर्मा या हार्दिक पांड्या जैसा प्रदर्शन करता है? इसके ऊपर से फैसले भी गलत लेता है, जिससे टीम और मुश्किल में फंस जाती है."

पाकिस्तान की लगातार हार और कप्तान सलमान पर उठते सवालों ने एशिया कप 2025 में टीम की साख पर बड़ा दबाव बना दिया है. अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट कप्तानी में कोई बड़ा बदलाव करने का फैसला लेते हैं या नहीं.

Similar News