Asia Cup पर फिर मंडराया खतरा! BCCI की चुप्पी से पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, 264 करोड़ का हो सकता है घाटा
एशिया कप 2025 को लेकर एक बार फिर अनिश्चितता गहराती जा रही है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी आर्थिक नुकसान का खतरा है. बीसीसीआई और अन्य देशों की बैठक में रुचि की कमी ने टूर्नामेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. PCB को ICC और ACC से लगभग ₹264 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी. भारत-पाक तनाव और ढाका में होने वाली बैठक को लेकर विरोध ने टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट खड़ा कर दिया है.;
Asia Cup 2025 India vs Pakistan Cricket: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप 2025 को लेकर भारत की भागीदारी पर जो सस्पेंस छाया था, वह हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के बयान से कुछ हद तक साफ हुआ. उन्होंने कहा था कि भारत को मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान से खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अब, BCCI की चुप्पी और ACC मीटिंग में भाग न लेने का फैसला इस पूरे टूर्नामेंट पर फिर से सवाल खड़े कर रहा है.
इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि वह इस साल ICC और ACC से करीब ₹8.8 अरब (INR 264 करोड़) की कमाई का अनुमान लगा चुका है.
PCB को एशिया कप से ₹34.8 करोड़ कमाने की उम्मीद
एक रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने अकेले एशिया कप से ₹34.8 करोड़ की उम्मीद की थी, जबकि बाकी राशि ICC से मिलने वाली थी. PCB के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “ICC और एशिया कप से मिलने वाला राजस्व पाकिस्तान क्रिकेट की वित्तीय सेहत के लिए बेहद अहम है.” हालांकि, अब ACC की ओर से टूर्नामेंट को लेकर कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है, और PCB को बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
सिंगापुर में हुई बैठक में वर्चुअली शामिल हुए मोहसिन नकवी
बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी, जो ACC के अध्यक्ष भी हैं, ICC की सिंगापुर में हुई बैठक में शारीरिक रूप से शामिल नहीं हुए और वर्चुअली ही जुड़े. उनकी जगह CEO सुमैर अहमद को भेजा गया, लेकिन उन्हें भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान बोर्ड से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.
24 जुलाई की बैठक में शामिल नहीं होगा भारत
24 जुलाई को ढाका में ACC की बैठक प्रस्तावित है, लेकिन भारत सहित कई देश वहां आने को तैयार नहीं हैं. BCCI ने तो सीधे प्रतिनिधि भेजने से मना कर दिया है. इससे साफ है कि एशिया कप को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है.
भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार
गौरतलब है कि भारत पहले एशिया कप की मेजबानी कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर विवाद के बाद यह स्थिति बनी. हाल ही में बर्मिंघम में 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' में भी युवराज सिंह सहित कई भारतीय दिग्गजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे मैच रद्द करना पड़ा.
भले ही सरकार ने बयान देकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की हो, लेकिन BCCI की खामोशी और अन्य बोर्ड्स की नाराज़गी के चलते एशिया कप 2025 अधर में लटक गया है. इससे PCB के खजाने पर बड़ा असर पड़ सकता है.