Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने बताई मैदान पर हारिस रऊफ से तनातनी की असली कहानी | Video

एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने मात्र 39 गेंदों में 74 रन बनाए और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी के अनावश्यक एग्रेसन का करारा जवाब दिया. शुभमन गिल के साथ उनकी 105 रन की साझेदारी ने भारत को मैच जीतने में मदद की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. जानिए मैदान पर हुई बहस, कप्तान का बयान और गिल-शर्मा की फायर एंड आइस जोड़ी की कहानी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह मैच केवल रन और विकेट की जंग ही नहीं, बल्कि एग्रेसन और एटीट्यूड का भी मुकाबला बन गया. भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने मात्र 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन जड़े और शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की, ने मैच के बाद खुलकर कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ का अनावश्यक एग्रेसन उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया.

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में अभिषेक ने साफ शब्दों में कहा, "आज बहुत सिंपल था, जिस तरह से वे (पाकिस्तान खिलाड़ी) बिना किसी कारण हमारे सामने आ रहे थे, मुझे वो बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इसलिए मैंने सोचा कि इसका सबसे सही जवाब बल्ले से देना ही होगा." अभिषेक और गिल की पाक पेसर्स से बीच मैदान में कई बार कहासुनी भी देखने को मिली. खासकर शाहीन और रऊफ बार-बार आक्रामक बर्ताव दिखा रहे थे. लेकिन अभिषेक ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से उन्हें मैदान पर करारा जवाब दिया.

गिल के साथ पुराना रिश्ता

अभिषेक ने अपनी शानदार पारी का श्रेय शुभमन गिल के साथ साझेदारी को दिया. उन्होंने कहा, "हम दोनों स्कूल के दिनों से साथ खेल रहे हैं. हमारी बॉन्डिंग बहुत गहरी है. हम एक-दूसरे की कंपनी का मज़ा लेते हैं. आज हमें पता था कि अगर शुरुआत में टिक गए तो मैच जीत जाएंगे. जिस तरह शुभमन भी जवाब दे रहा था, वह देखने लायक था." युवा ओपनर ने यह भी जोड़ा कि टीम का सपोर्ट उन्हें आक्रामक खेल दिखाने की आज़ादी देता है. “मैं मेहनत कर रहा हूं और जब दिन मेरा हो तो मैं टीम को जीत दिलाऊंगा.”

बुमराह का खराब दिन और कप्तान का बचाव

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह का यह मैच अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 4 ओवर में 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसका बचाव करते हुए कहा, "ये ठीक है, वह रोबोट नहीं है. किसी दिन खराब दिन आ ही सकता है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिवम दुबे ने अहम मौके पर टीम को संभाला.

"फायर एंड आइस" जोड़ी

सूर्या ने गिल और अभिषेक की साझेदारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "ये दोनों एक-दूसरे को बेहतरीन कॉम्प्लीमेंट करते हैं. ये फायर एंड आइस कॉम्बिनेशन जैसा है." उन्होंने हंसते हुए यह भी कहा कि फील्डिंग कोच टी दिलीप सभी खिलाड़ियों को मेल करेंगे क्योंकि मैच में चार आसान कैच छूट गए थे.

पहले 10 ओवर के बाद टीम का पलटवार

कप्तान सूर्या ने बताया कि पाकिस्तान की शुरुआत धमाकेदार थी, लेकिन टीम संयम बनाए रही. "पहले 10 ओवर में उन्होंने 9 रन प्रति ओवर से ज्यादा बनाए. लेकिन मैंने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कहा कि असली खेल अब शुरू होगा. और लड़कों ने बेहतरीन कैरेक्टर दिखाया."

पाक कप्तान की सफाई

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी माना कि मैच पावरप्ले में हाथ से निकल गया. "हमने अब तक परफेक्ट मैच नहीं खेला, लेकिन हम वहां पहुंच रहे हैं. हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे. 170-180 अच्छा टोटल होता, लेकिन उन्होंने पावरप्ले में मैच निकाल लिया."

Similar News