We Will Blast Your Stadium... ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस मशहूर स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद को बम से उड़ाने की पाकिस्तान से जुड़ी धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा गया था- We Will Blast Your Stadium. इस चेतावनी के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत स्टेडियम में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. आगामी आईपीएल मैचों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 May 2025 5:42 PM IST

Narendra Modi Stadium Bomb blast Threat: गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को पाकिस्तान से जुड़े एक ईमेल के माध्यम से नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल में लिखा था- We Will Blast Your Stadium. इस सूचना के बाद अहमदाबाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम में तत्काल सुरक्षा जांच शुरू की. 

आगामी दिनों में स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित होने वाले हैं, जिसके चलते अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया है. पुलिस ने कहा है कि वे इस ईमेल को हल्के में नहीं ले रहे हैं और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं.



सुरक्षा व्यवस्था को किया गया मजबूत

इस धमकी के मद्देनज़र, स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि वे स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.  ईमेल की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते का एक काफिला तुरंत नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गया और सघन चेकिंग की गई.


अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था.  अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. 

14 मई को गुजरात से भिड़ेगी लखनऊ की टीम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 मई को गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. वहीं, 18 मई को टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. 

Similar News