..बह रहे खून को रोकने के लिए लगाई तौलिया, न्यूजीलैंड और PAK के बीच मैच में कैसे चोटिल हुए रचिन रविंद्र?
Rachin Ravindra Ball Hit On Face: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. यह मुकाबला शनिवार, 8 फरवरी को खेला जा रहा था. इस बीच मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए.;
Rachin Ravindra Ball Hit On Face: पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. यह मुकाबला शनिवार, 8 फरवरी को खेला जा रहा था. इस बीच मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए. चोट इतनी गहरी थी कि उनका मुंह खून से लथपथ हो गया, और यह घटना कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
अब सवाल उठता है कि रचिन रविंद्र को चोट कैसे लगी और पाकिस्तान के किस खिलाड़ी की गेंद पर यह हादसा हुआ? दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की बाउंसर रचिन रविंद्र के चेहरे पर जा लगी. गेंद इतनी तेज थी कि रचिन तुरंत मैदान पर गिर पड़े और उनका मुंह खून से भर गया. मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर आई और उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया.
कैच लपकते समय हादसे का शिकार हुए रचिन रविंद्र
पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में रविंद्र के चेहरे पर गेंद लग गई, डीप में खुशदिल शाह ने शॉट खेला. रचिन ने उसे लपकने की कोशिश गेंद हाथ से निकल गई. गेंद उनके चेहरे पर गेंद लगी है और वह खून से लथपथ हो गए. चेहरे से पानी की तरफ खून गिरने लगा.
मुंह पर लगाई तौलिया
चोट लगने के बाद मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ तुरंत हरकत में आया और रचिन रविंद्र को प्राथमिक उपचार दिया गया. खून बहना रोकने के लिए उनके माथे पर पट्टी बांधी गई, फिर उन्हें चेहरे पर तौलिया लपेटकर सुरक्षाकर्मियों की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने क्या कहा?
"38वें ओवर में कैच लेने के प्रयास में रचिन रविंद्र के माथे पर गेंद लगी, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके माथे पर चोट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार मैदान पर ही किया गया. हालांकि, वे अन्यथा ठीक हैं. वे अपने पहले एचआईए (हेड इंजरी असेसमेंट) टेस्ट में पास हो गए हैं और एचआईए प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी.