बुद्धि और वाणी के दाता ग्रह बुध करेंगे मकर राशि में प्रवेश, इन राशियों को धन लाभ के प्रबल योग
ज्योतिष में बुध ग्रह को सभी ग्रहों में राजकुमार का दर्जा मिला है. बुध ग्रह को बुद्धि, व्यापार और तर्कशास्त्र का कारक ग्रह माना जाता है. चंद्रमा के बाद बुध दूसरे ऐसे ग्रह हैं जो तेजी से राशि परिवर्तन करते हैं. बुध अभी धनु राशि में विराजमान हैं और जल्द ही राशि परिवर्नत करने वाले हैं. बुधदेव करीब एक साल बाद अपने मित्र की राशि मकर में गोचर करने वाले हैं. बुध का अपने मित्र शनि की राशि में गोचर करना शुभ संयोग है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध 17 जनवरी को मकर राशि में प्रेश करेंगे जहां पर सूर्य, शुक्र के साथ युति करते हुए लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग का निर्माण होगा.;
ज्योतिष में बुध ग्रह को सभी ग्रहों में राजकुमार का दर्जा मिला है. बुध ग्रह को बुद्धि, व्यापार और तर्कशास्त्र का कारक ग्रह माना जाता है. चंद्रमा के बाद बुध दूसरे ऐसे ग्रह हैं जो तेजी से राशि परिवर्तन करते हैं. बुध अभी धनु राशि में विराजमान हैं और जल्द ही राशि परिवर्नत करने वाले हैं. बुधदेव करीब एक साल बाद अपने मित्र की राशि मकर में गोचर करने वाले हैं. बुध का अपने मित्र शनि की राशि में गोचर करना शुभ संयोग है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध 17 जनवरी को मकर राशि में प्रेश करेंगे जहां पर सूर्य, शुक्र के साथ युति करते हुए लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य योग का निर्माण होगा. यह योग 3 फरवरी तक रहेगा. ऐसे में इस दौरान कुछ राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ और करियर में प्रमोशन के प्रबल के योग हैं. आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा लाभ.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध का गोचर बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. आपकी कुंडली में यह लग्न भाव में विराजमान होंगे. वहीं आपकी राशि में बुध छठे और नवम भाव के स्वामी ग्रह होते हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्म्त का भरपूर लाभ मिलेगा. इस दौरान धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. करियर में एक नई पहचान बनाने में आपको सफलता मिलेगी. मान-सम्मान में तेजी से वृद्धि होगी. धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. आपको इस दौरान एक खास तरह का लाभ देखने को मिल सकता है.
वृषभ राशि
बुध का मकर राशि में प्रवेश करने शुभ और लाभकारी साबित होगा. बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे और पंचम भाव के स्वामी होकर नवम भाव में गोचर करेंगे जिससे आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा. सफलता प्राप्त के साथ किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा. करियर कारोबार में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. नए तरह के अवसरों में वृद्धि होगी. आपकी इच्छाएं पूरी होगी और व्यापार में अच्छा खासा लाभ मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का मकर राशि में गोचर कई मायनों में खास रहने वाला होगा. आपकी राशि के लिए बुध पंचम भाव में रहेंगें जिससे आपको बहुत ही कुछ हासिल करने का अवसर मिलेगा. आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी. काम के सिलसिले में आपको कई तरह की यात्राएं करनी पड़ सकती है. समाज में आपके मान-सम्मान में होगा और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. आय के नए-नए साधन आपको देखने को मिलेंगे और सेहत अच्छी रहेगी.