Begin typing your search...

मकर संक्रांति पर बनेगा खास तरह का योग, इन राशि वालों को सुनने को मिल सकती है अच्छी खबर

मकर संक्रांति का पर्व न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद खास माना जाता है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे कई शुभ ग्रह योग बनते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति पर बनने वाला यह खास योग कुछ राशियों के लिए सौभाग्य के द्वार खोल सकता है. माना जा रहा है कि इन राशियों के जातकों को करियर, धन, परिवार या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

मकर संक्रांति पर बनेगा खास तरह का योग, इन राशि वालों को सुनने को मिल सकती है अच्छी खबर
X
( Image Source:  AI SORA )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 6 Jan 2026 7:30 AM IST

मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. मकर संक्रांति पर गंगा स्नान और दान करने का विशेष महत्व होता है. मकर संक्रांति के दिन ग्रहों के राजा सूर्य अपने पुत्र शनिदेव के स्वामित्व वाली राशि मकर में प्रवेश करते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर सूर्यदेव दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं.

इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026 में मकर संक्रांति पर ग्रहों का अच्छा संयोग देखने को मिलेगा, जिससे कुछ राशि वालों के अच्छे दिन की शुरुआत हो सकता है. आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर वरियान और बुधादित्य योग का शुभ संयोग बनेगा. मकर संक्रांति पर कौन-कौन सी राशियों को मिलेगा भाग्य का अच्छा भरपूर साथ. आइए जानते हैं.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए मकर संक्रांति पर बना योग शुभ साबित होगा. आर्थिक धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. जो लो नौकरीपेशा हैं उनको उनके करियर-कारोबार में अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा. नौकरी में पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान की प्राप्त होगी. आर्थिक मोर्चे पर आपको अच्छी कामयाबी हासिल होगी. बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा. मकर संक्रंति पर बना शुभ योग आपके कई तरह के बिगड़े हुए काम को बना सकता है. जीवनसाथी संग किसी योजना को आप आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को मकर संक्रांति पर सूर्यदेव का विशेष लाभ मिलेगा. आपको अचानक से धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपके कुछ निर्णय बहुत ही कारगर साबित होंगे. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकता है. आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा. आपकी सुख-सुविधाओं में इजाफ होगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में आपको ईमानदारी रिश्ता निभाना होगा. सेहत अच्छी रहेगी.

वृश्चिक राशि

मकर संक्रांति पर वृश्चिक राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी. सूर्य के प्रभाव से आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि देखने को मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं से लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपको पुरानी निवेश की योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में नई तरह की जिम्मेदारियां आपको मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा. कोई नई नीतियां आपके बड़े काम की आ सकती है. सेहत के मामलों में आपको अच्छा महसूस होगा.

धर्म
अगला लेख