शुक्र का धनु राशि में गोचर, 12 जनवरी तक इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और होंगे मालामाल
सुख, वैभव और सौंदर्य के कारक ग्रह शुक्र 20 दिसंबर 2025 को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 12 जनवरी 2026 तक यहीं विराजमान रहेंगे. इस दौरान शुक्र का गोचर कई राशियों के लिए भाग्य खोलने वाला साबित होगा, जबकि कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है. मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों को इस अवधि में धन लाभ, मान-सम्मान, प्रेम संबंधों में मजबूती और करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं.;
सुख, भौतिक सुख और सौंदर्य के दाता ग्रह शुक्र अब वृश्चिक राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्रदेव धनु राशि में 12 जनवरी तक रहेंगे फिर इसके बाद शनिदेव के स्वामित्व वाली राशि मकर में प्रवेश करेंगे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
शुक्र 20 दिसंबर 2025 को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश किया है. ऐसे में आइए जानते हैं शुक्र के धनु राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर किस तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा और किसको सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्रदेव दूसरे और सप्तम भाव के स्वामी होते हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर 20 दिसंबर को होने से यह आपके नवम भाव यानी भाग्य भाव में होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. आपको रुके हुए काम पूरे होंगे. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के जातकों के लिए सुख और वैभव कारक शुक्र ग्रह आपके पहले और छठे भाव के स्वामी होते हैं. अब शुक्र के गोचर से आपके राशि से आठवें भाव में गोचर कर रहा है. ऐसे में आपको अचानक से धन की प्राप्ति या फिर धन हानि में वृद्धि हो सकती है. सेहत के मामलों में आपको संभलकर रहना होगा. अचानक से नौकरी में बदलाव दिखाई देगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं और 20 दिसंबर को शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके सप्तम भाव में हुआ है. शुक्र का सातवें भाव में आपके लिए गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम और रिश्ता मजूबूत होगा. वहीं जो लोग किसी के साथ रिश्तों में उनके बीच प्रेम बढ़ेगा. वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. व्यापार में अगर कोई साझेदारी है तो वहां से आपको लाभ मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र का धनु राशि में गोचर छठे भाव में हुआ है. शुक्र के छठे भाव में गोचर करने से आपको अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करने का समय होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों को लिए कार्यस्थल पर सहयोग की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर 20 दिसंबर के बाद से आपके पांचवें भाव में हुआ है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम और संतान का होता है. ऐसे में प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. किसी तरह के सम्मान से नवाजा जा सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्रदेव दूसरे और नवम भाव के स्वामी होते हैं और अब शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होगा. ऐसे में आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. भूमि, भवन और वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके तीसरे भाव में होगा. कुंडली का तीसरा भाव साहस और पराक्रम से संबंधित होता है. ऐसे में आपके साहस में वृद्धि होने से मुश्किल काम को भी बहुत ही आसानी के साथ पूरा कर सकते हैं. इसके आलावा भाई-बहनों संग मधुर संबंध स्थापित हो सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में हुआ है. दूसरा भाव धन और वाणी होता है. ऐसे में आपको धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपको अपनी मधुर वाणी के चलते इसका लाभ मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके पहले भाव में हुआ है, ऐसे में आपके व्यक्कित्व और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और धन का संचय करने में कामयाब होंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शुक्रदेव पंचम और दशम भाव के स्वामी होते हैं और 20 दिसंबर को शुक्र का धनु राशि में गोचर बारहवें भाव में हुआ है जिससे आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. सुख-सुविधाओं में वृद्धि और विदेश यात्राओं में धन का व्यय हो सकता है. जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनको अच्छा धन लाभ होने के संकेत है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा. कुंडली का ग्याहरवां भाव आय और इच्छाओं की पूर्ति होगा. इस दौरान लोगों का सहयोग प्राप्त होगा परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं और शुक्र का धनु राशि में गोचर आपके दशम भाव में हुआ होगा. इससे कार्यक्षेत्र में आपको नए-नए मुकाम हासिल हो सकते हैं. नौकरी में अच्छे अवसरों की प्राप्त हो सकती हैं.