नवंबर में शनि चलेंगे सीधी चाल, इन राशियों की किस्मत में आएगा बड़ा बदलाव और शुरू होंगे अच्छे दिन

नवंबर का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस दौरान न्याय के देवता शनि देव अपनी वक्री गति छोड़कर सीधी चाल में आने वाले हैं. शनि की दिशा बदलते ही कई राशियों के भाग्य की तस्वीर भी बदल जाएगी. जिन जातकों के काम अब तक अटक रहे थे, उनके जीवन में नई ऊर्जा और तरक्की के अवसर दिखाई देंगे.;

( Image Source:  AI Perplexity )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 28 Oct 2025 7:10 PM IST

वैदिक ज्योतिष में तीन प्रमुख ग्रहों का विशेष महत्व होता है. ये तीन ग्रह होते हैं गुरु, राहु-केतु और शनि. दरअसल ये तीनों ही ग्रह लंबी अवधि के लिए किसी एक राशि में रहते हैं जिसके कारण जब-जब ये ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं या फिर चाल में बदलाव करते है इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर लंबे समय के लिए होता है. आपको बता दें कि नवंबर माह में न्याय और कर्मफलदाता शनि वक्री से मार्गी होने वाले हैं जिससे कारण कई राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

शनिदेव मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं और यह तुला राशि में उच्च के होते हैं. शनि हर ढाई साल में राशि बदलते हैं और अभी मीन राशि में संचरण कर रहे हैं. शनि के मार्गी होने से कुछ राशि वालों को अचानक धनलाभ और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं शनि के मार्गी होने किन राशियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए शनि का उल्टी से सीधी चाल चलना काफी लाभकारी साबित हो सकता है. आपकी राशि में शनि दशम यानी कर्म भाव में मार्गी होंगे. ऐसे में मिथुन राशि के जातकों को करियर-कारोबार में अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं, वहीं जो लोग किसी न किसी व्यापार से संबंधित हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. इस दौरान किसी नई योजना पर काम आगे की तरफ बढ़ सकता है. आपको पुराने निवेश से लाभ पहुंच सकता है. परिवार के सदस्यों संग अच्छा तालमेल बना रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत ही अनुकूल सिद्ध हो सकता है. अचानक से कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है जिससे आपके मान-सम्मान और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. आपकी नई योजनाएं कारगर होने के योग बनेंगे. जो लोग किसी कारोबार मे हैं और विस्तार के बारे में सोच रहे हैं उनको लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी.

कुंभ राशि

वक्री के बाद शनि का मार्गी होना कुंभ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ और सकारात्मक साबित हो सकता है. शनि का मार्गी होना कुंभ राशि वालों के लिए उनकी राशि से धन और वाणी के स्थान पर होगा जिससे आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. आपको अटके हुए काम पूरे होंगे. इस दौरान आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग हैं. लंबे समय से रुके काम आपके पूरे हो सकते हैं. इस दौरान जो लोग किसी कारोबार में हैं उनकी किस्मत में बदलाव आ सकता है. आपको मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा.

Similar News