Mangal Gochar 2025: मंगल का सिंह राशि में परिवर्तन, जानिए सभी 12 राशियों के ऊपर कैसा रहेगा असर?
हिंदू धर्म में मंगल ग्रह केवल एक खगोलीय पिंड नहीं, बल्कि एक देवता है, जिसे मंगल देव या कुज, भौम और अंगारक के नाम से भी जाना जाता है. यह नवग्रहों (नौ ग्रहों) में से एक प्रमुख ग्रह है और इसका विशेष संबंध ऊर्जा, शक्ति, साहस और युद्ध से होता है.;
मंगल ग्रह जिन्हें सभी ग्रहों में सेनापति का दर्जा मिला हुआ है, ये अब अपनी नीच राशि कर्क की यात्रा को विराम देते हुए सूर्य के स्वामित्व वाली राशि सिंह में प्रवेश कर गए हैं. सिंह राशि में पहले से ही केतु मौजूद हैं, इस तरह से सिंह राशि में मंगल और केतु की युति बन गई है. इसके अलावा सिंह राशि पर मंगल की द्दष्टि भी बनी हुई है. मंगल का यह राशि परिवर्तन 7 जून को हुआ है जो सिंह राशि में 28 जुलाई तक रहेंगे, फिर शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा, पराक्रम और युद्ध का कारक माना जाता है. मंगल के राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों के जातकों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं मंगल के सिंह राशि में गोचर करने से आपके जीवन पर किस तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का पंचम भाव में होना शुभ और अच्छा संकेत है. कार्यों में सफलता और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. करियर के लिए मंगल का गोचर शुभ रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर कुंडली के चौथे भाव में हुआ है. ऐसे में आपको माता की तरफ से सुख, भौतिक सुख और संपत्ति संबंधी मामलों में बल मिलेगा. जमीन और वाहन संबंधी मामलों के लिए मंगल का गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
मंगल का गोचर आपके तीसरे भाव हुआ है, जिस कारण से आपक घर-परिवार और मित्रों अच्छा साथ मिलेगा. जो काम पिछले कई दिनों से अटके हुए हों वह पूरे होंगे. इस दौरान आपके साहस और ऊर्जा में वृद्धि होगी. आप अपने विरोधियों पर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए मंगल का दूसरे भाव में गोचर आर्थिक नजरिए से लिहाज से बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. आपके लिए मंगल का गोचर स्थाई संपत्तियों में बढ़ोतरी दिला सकती है.
सिंह राशि
मंगल का गोचर आपकी ही राशि में हुआ हैं. ऐसे में आपके व्यक्तित्व और मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा. समाज में आपका रूतबा बढ़ेगा. इस दौरान कोई नई जिममेदारियां मिल सकती है.
कन्या राशि
आपके लिए मंगल का गोचर द्वादश यानी बारहवें भाव में होने से कुछ बाधाएं और हानि होने के संकेत हैं. ऐसे में कुछ दिन आपको सतर्क रहना होगा. मंगल का यह गोचर आपके लिए खर्चो में वृद्धि और मानसिक परेशानियों में इजाफा दिलाएगा.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर आपके एकादश भाव में होगा. ऐसे में यहां पर आपको लाभ में इजाफा दिलाने का काम मंगलदेव करेंगे. आय के नए-नए स्त्रोत खुल सकते हैं . कोई बड़ा काम या डील पूरी हो सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर उनके दशम भाव यानी कर्म के स्थान पर हुआ है. ऐसे में आपके कार्यक्षेत्र में तेजी और उत्साह का काम मंगलदेव करेंगे. करियर में अच्छे मुकाम की तरफ जा सकते हैं और कोई नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर भाग्य भाव में हुआ है. ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. अटके हुए कामों में तेजी आएगी और आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति बहुत ही आसानी के साथ मिलेगी.
मकर राशि
कुंडली का अष्टम भाव अच्छा नहीं माना जाता है और मकर राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उनके इसी भाव में हुआ है. ऐसे में बीमारियों में इजाफा हो सकता है. अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी, कार्यों में विफलता और सेहत संबंधी परेशानियां शुरू हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर सप्तम भाव में हुआ है. सप्तम भाव में मंगल का गोचर करने से आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं. संबंधों में कटुता आ सकती है. साथी व्यापार में साझेदारी के लिए मंगल का गोचर अच्छा नहीं रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उनके छठे भाव में हुआ है. कुंडली का यह भाव रोग, ऋण और परेशानियों का होता है. इससे इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आपको संभलकर रहना होगा.