Kamika Ekadashi 2025: सावन माह की कामिका एकादशी पर जरूर करें इन चीजों का दान, आती है सुख-समृद्धि
कामिका एकादशी का व्रत उन लोगों को रखना चाहिए, तो संतान सुख पाना चाहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और पीले वस्त्र, धन और दीप दान करने से लाभ मिलेगा. साथ ही, घर में सुख-शांति का वास होगा.;
21 जुलाई 2025 को सावन माह की एकादशी है, जिसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में हर माह आने वाले एकादशी का विशेष महत्व होता है. एक महीने में दो एकादशी तिथियां आती है, एक शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में. एकादशी तिथि पर दिनभर व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की विधि-विधान के पूजा-अर्चना की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है. एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-पाठ करने के साथ-साथ दान का भी महत्व होता है. आइए जानते हैं कामिका एकादशी पर किन-किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
कामिका एकादशी का महत्व
वर्ष भर में आने वाली हर एक एकादशी का अपनी महत्व होता है. सावन माह में आने वाली एकादशी सभी तरह की कामनाओं की पूर्ति के लिए विशेष मानी जाती है. इस एकादशी का व्रत उन लोगों के लिए विशेष रूप से शुभ होता है जो संतान सुख, विवाह में सफलता, प्रेम संबंधों में मधुरता और वैवाहिक जीवन में सुखी की कामना करते हैं. इससे भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
कामिका एकादशी पर किन चीजों का करें दान
कामिका एकादशी पर दान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन अन्न का दान करने से शुभ फलों में वृद्धि होती है. कामिका एकादशी तिथि के दिन चावल, गेंहू और खीर का दान करने से विशेष लाभ मिलता है. इसके साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
पीले वस्त्र
भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत ही प्रिय होता है. पीला रंग शुभता और समृद्धि का प्रतीक होता है. ऐसे में एकादशी पर पीले रंग के कपड़े, पीली मिठाई का दान करना शुभ होता है. इससे जीवन में आने वाली सभी तरह की परेशानियों का अंत हो जाता है.
तिल का दान
कामिका एकादशी पर तिल का दान करना बहुत ही अच्छा और शुभ माना जाता है. इस दिन तिल का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. एकादशी पर तिल का दान करने से पितरों को शांति और अच्छे फल की प्राप्ति होती है.
धन दान करें
एकादशी तिथि पर धन का दान करना भी बहुत ही शुभ होता है. इस दिन गंगास्नान के बाद जररूतमंदों और गरीबों को धन का दान करना बहुत ही शुभ होता है. धन का दान करने से जीवन में आने वाली परेशानियों का अंत होता है.
दीपदान का महत्व
सावन माह में पड़ने वाली कामिका एकादशी पर गंगा के तट और मंदिर में जाकर दीपदान करना जरूरी होता है. दीपदान करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और सारे कष्ट दूर होते हैं.