जुलाई में सूर्य-शुक्र के गोचर और शनि के वक्री होने से इन राशियों की खुलेगी किस्मत
ग्रहों के गोचर और चाल के लिहाज से जुलाई का महीना बहुत ही खास रहने वाला होगा. जुलाई के महीने में जहां एक तरफ सूर्य, मंगल और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे तो वहीं बृहस्पति, शनि और बुध की चाल में परिवर्तन देखने को मिलेगा.;
ग्रहों के गोचर और चाल के लिहाज से जुलाई का महीना बहुत ही खास रहने वाला होगा. जुलाई के महीने में जहां एक तरफ सूर्य, मंगल और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे तो वहीं बृहस्पति, शनि और बुध की चाल में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
जुलाई में 6 ग्रहों की स्थिति में बदलाव का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ हर एक राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं जुलाई माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन और चाल में बदलाव का सबसे ज्यादा असर किन-किन राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा.
जुलाई 2025 में ग्रहों का गोचर
- 09 जुलाई - देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में उदय होंगे.
- 13 जुलाई- न्यायाधिपति और कर्मफलदाता शनि मीन राशि में वक्री होंगे.
- 16 जुलाई- सूर्यदेव मिथुन से कर्क राशि में गोचर करेंगे.
- 18 जुलाई- बुध कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे.
- 24 जुलाई- बुध कर्क राशि में अस्त हो जाएंगे.
- 26 जुलाई- शुक्र वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
- 28 जुलाई- मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे.
- जुलाई का महीना इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए जुलाई का महीना बहुत ही शुभ साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आप अपने शत्रुओं को परास्त करने की क्षमता इस माह विकसित होगी. कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. यह महीना छात्रों के लिए उनकी परीक्षा की तैयारियों और परिणामों के लिए बेहतर साबित होगी. वहीं जो लोग भूमि, भवन और जायदाद संबंधी मामलों में कार्यरत हो उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव और व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को जुलाई के महीने में शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. यह महीना आपके भाग्य में वृद्धि करेगा. जिन कार्यों में आपको सफलता मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रखा था, वह जुलाई के महीना में खत्म होगा. अच्छी सफलता का महीना आपके लिए जुलाई साबित हो सकता है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. व्यापार में उन्नति के संकेत हैं. इस माह किसी नई योजना पर काम आगे बढ़ सकता है. रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि
ग्रहों के गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना काफी शुभ साबित होगा. अच्छे और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आपकी इनकम में इजाफा होगा और अचानक धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. जो लोग किसी काम धंधे से जुड़े हुए हैं उनको अच्छा लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेंगी. परेशानियों का अंत होगा और लाभ की संभावनाएं जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा होगा. नए-नए अवसरों में वृद्धि होगी.