जुलाई माह में गुरु और शनि चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत, मिल सकती है अच्छी खबर
गुरु (बृहस्पति) और शनि देव हिन्दू ज्योतिष और धर्म में दो अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रह एवं देवता माने जाते हैं. बृहस्पति देव को ज्ञान, धर्म, शिक्षा, आचार और शुभता के प्रतीक माना जाता है. वहीं, शनि देव कर्मफल दाता हैं, यानी व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जुलाई के महीने में गुरु और शनि देव की कृपा से इन लोगों की किस्मत चमकेगी.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से जुलाई का महीना बहुत ही अहम रहने वाला है. इस माह जहां एक तरफ कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे तो वहीं कुछ अपनी चाल में बदलाव भी करेंगे. जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी राशियों के लोगों पर भी पड़ेगा. आपको बता दें कि जुलाई माह में न्यायाधीश और कर्मफलदाता शनि वक्री होंगे तो वहीं देवताओं के गुरु माने जाने वाले देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में उदय होंगे.
शनि और गुरु की चाल में बदलाव से कुछ राशि वालों के भाग्य में बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं शनि और गुरु की चाल में बदलाव का कैसा असर देखने को मिलेगा.
वृषभ राशि
जुलाई माह में शनि का वक्री होना और गुरु का उदय होना वृषभ राशि के लोगों के लिए बहुत ही अनुकूल साबित होगा. इस राशि के जातकों की आय में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होने आपकी आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा. मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा. बाजार में निवेश के लिहाज से आने वाला समय बहुत ही शुभ साबित होगा. नई योजना में सफलता हासिल हो सकती है.
कर्क राशि
गुरु ग्रह का उदय और शनिदेव का वक्री होना कर्क राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. लगातार लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपको अपनी किस्मत का साथ मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. जो लोग किसी काम धंधे से जुड़े हुए हैं उनको अच्छा मुनाफा मिलेगा. धर्म-कर्म के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा.
मीन राशि
गुरु का उदय होना और शनि का वक्री होना मीन राशि वालों के लिए शुभ संकेत हैं. इससे आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आय के अतिरिक्ति स्त्रोतों में इजाफा होगा. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि आपको मिल सकती है. अचानक से धन लाभ के कुछ मौके आपको मिलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. घर-परिवार में सुखों की प्राप्ति होगी.