29 अगस्‍त 2025 का राशिफल: जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, किसे मिलेगा लाभ और किसे रहना होगा सतर्क

शुक्रवार 29 अगस्‍त का राशिफल 12 राशियों के लिए अलग-अलग संदेश लेकर आया है. मेष और कर्क राशि को विवादों से बचने और गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है. वृषभ और सिंह राशि वालों को लाभ और सफलता के अवसर मिलेंगे. मिथुन और धनु राशि वालों को काम का दबाव झेलना पड़ सकता है. वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान से बचना होगा. वहीं मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह दिन बेहद शुभ और अवसरों से भरा रहेगा.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 28 Aug 2025 2:23 PM IST

शुक्रवार 29 अगस्‍त का दिन सभी राशियों के लिए अलग-अलग प्रभाव लेकर आया है. जहां कुछ राशियों को आर्थिक लाभ और करियर में सफलता मिलेगी, वहीं कुछ को स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी. मेष राशि के जातकों को वाणी और गुस्से पर काबू रखना होगा, जबकि वृषभ राशि वालों के लिए यह दिन लाभकारी सिद्ध होगा.

मिथुन राशि के लोगों को अधूरे काम पूरे होने से राहत मिलेगी, लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं. सिंह राशि वालों के साहस और ऊर्जा में वृद्धि होगी, वहीं कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की सलाह है.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन घर और बाहर दोनों ही जगहों पर वाद-विवाद के साथ बीतेगा. आज के दिन आपको बेवजह की बातों में गुस्सा भी आएगा. ऐसे में आपको अपनी वाणी और गुस्से को कंट्रोल में करना होगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आज के दिन आपको धन वृद्धि होने का लाभ भी मिलेगा. घर पर मेहमनों का आना-जाना भी लगेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. लव लाइफ के मामलों में आपको साथी का अच्छा साथ मिलेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और लाभकारी रहेगा. आपको कई तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. जिसमें आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आज के दिन आपकी कुछ इच्छाओं की पूर्ति होगी और कुछ इच्छाएं अधूरी रह सकती है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी. आज के दिन कोई फंसा हुआ मामला सुलझ सकता है जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. आर्थिक मामलों के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में दांपत्य का सुख मिलेगा और बच्चों संग शाम के समय मौज-मस्ती कर सकते हैं.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए हर एक मामले के लिए अच्छा ही साबित होगा. आज के दिन आपके अधूरे काम पूरे होंगे. जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आज के दिन आपके खर्चों में इजाफा देखने को भी मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई नए तरह के अवसर आपके हाथ लग सकता है. आज के दिन आप अपने बॉस का विश्वास हासिल करने में कामयाब होंगे जिससे आपको भविष्य में इसका फायदा आपको मिलेगा. लेकिन इसी के साथ कार्यक्षेत्र में आपके साथ किसी तरह की वाद-विवाद की स्थिति का निर्माण हो सकता है. प्रेम संबंधओं में साथी संग अच्छा तालमेल बना रहेगा और सेहत अच्छी रहेगी.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए सावधान रहने का है. आपको आज के दिन ज्यादा जोखिम भरे कार्यों को करने से बचना होगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें नहीं तो धन हानि का नुकसान हो सकता है. आज के दिन आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. जो लोग किसी प्रॉपर्टी के कामों से संबंधित हैं आज के दिन उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. वहीं जो लोग बिजनेस में हैं आज के दिन उलझनों से भरा रहने वाला होगा. सेहत संबंधी मामलों में आज के दिन आपको बहुत ही संभलकर रहना होगा और अपने खान-पान पर नियंत्रण करना होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के अंदर आज के दिन साहस, पराक्रम और ऊर्जा भरा रहेगा. आज के दिन काम के मामले में आपको बहुत ज्यादा भागदौड़ बनी रहेगी जिसका फायदा आपको भी उठना होगा. आपके प्रभाव और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको कहीं जगहों से एक लाभ के अवसर मिलेंगे जिसमें आप अच्छा खासा धन बनाने में सफल होंगे. जो लोग किसी बिजनेस से संबंधित हैं आज के दिन उनको कोई बेहतर डील प्राप्त हो सकती है. आपके सुख-साधनों में वृद्धि हो जहां पर आपको अतिरिक्त धन भी खर्च करना पड़ सकता है. जो लोग विवाहित हैं आज के दिन उनको अपनी साथी की बातों पर अमल करना होगा तभी रिश्ता बढ़िया से बीतेगा. वहीं सेहत के मामले में आज के दिन आपको बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपको किसी बाहरी व्यक्ति की बातों को आंख बंदकर भरोसा करने से बचना होगा. वहीं आज के दिन आपके रूके हुए काम जल्द से जल्द पूरे होंगे. आपको आज किसी को धन उधार देने से बचना होगा नहीं तो इसके वापस लौटने में मुश्किलें आएंगी. भाग्य का कुछ मामलों में साथ मिलेगा और कुछ मामलो में सावधानी बरतनी होगी. घर पर किसी तरह का कोई धार्मिक आयोजन हो सकती है जिसमें मिल बैठकर इसका आनंद उठाने में कामयाब रहेंगे. आज के दिन आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई भी निवेश जल्दबाजी में करने से बचना होगा. आज के दिन सेहत में गिरावट आ सकती है ऐसे में डॉक्टरी सलाह आपको अवश्य लेनी होगी.

तुला राशि

तुला राशि वालों का दिन उत्साह और जोश से भरपूर रहेगा. पूरे उत्साह और जोश के साथ दिनभर काम को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे. जो लोग आज के दिन किसी अपनी बिजनेस संबंधी योजनाओं को पूरा करने का मन बनाएं बैठे हैं उनकी यह अच्छा जरूर पूरी हो सकती है. आपको आज के दिन किसी को धन उधार देने से बचना होगा. लंबे समय बाद आज के दिन आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी लेकिन किसी दूसरे की मीठी-मीठी बातों में आने से आपको बचना होगा. आपको किसी पर ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए थोड़ी परेशानियों से भरा हुआ हो सकता है. मन उदास रहेगा जिससे काम में आपका मन नहीं लगेगा. किसी योजना में लगाया गया धन डूबने से आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं. धन के लेन-देन के मामलों में आज के दिन आपको बचकर रहना होगा. आज के दिन कुछ पारिवारिक मामलों में आपकी चिंता को बढ़ा सकता है. किसी समस्या का हल आपको और साथी को मिल बैठकर हल करना होगा. कार्यस्थल पर कोई अतिरिक्ति जिम्मेदारी मिलने से आप परेशान हो सकते हैं. आपकी आय में गिरावट होने से आफकी चिंता बढ़ सकती है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से जूझने में लगेगा तो कुछ मामलों में अच्छी सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बना रहेगा. ऐसे में आपको किसी भी तरह का जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा नहीं तो इसका नुकसान आपको ही उठाना पड़ सकता है. नौकरी में वरिष्ठ अधिकारियों से किसी काम के पूरा न होने से डांट भी सुनने को मिल सकती है. कुल लोग कार्यस्थल पर आपको नुकसान पहुंचाने का प्रसास करेंगे जिससे आपको निपटना होगा. सेहत के मामलों में आपको बहुत ही संभलकर रहना होगा. शाम के समय किसी तरह के धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा. धन अर्जित करने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आज के दिन आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है. जहां पर कोई डील फाइनल होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है. आपके अंदर सहयोग की भावना रहेगी. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र जुड़े हुए हैं आज के दिन उनको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. घर में सभी सदस्यों संग अच्छा मेल-जोल रहेगा. घर पर मनोरंजन के साधनों में वृद्धि हो सकती है. लेकिन आपको आज के दिन किसी से लेन-देन बहुत ही सोच-समझकर करन होगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज के दिन उनकी किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा. आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी. तालमेल अच्छा रहेगा जिससे आपको कामों आने वाली रुकावटें फौरन ही दूर हो जाएंगी. आज के दिन आपको कुछ नए और बड़े स्तर के अवसर मिल सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं आज के दिन उनको अपने मित्र के सहयोग से अच्छी नौकरी मिल सकती है. पहले की तुलना में अच्छा वेतन मिलने की संभावना है. वहीं वैवाहिक जीवन में साथी संग अच्छा तालमेल और प्रेम बना रहेगा. सेहत के मामले में आज के दिन आपको सतर्कता बरतनी होगी. नहीं तो आंखों से संबंधित कोई गंभीर बीमारी लग सकती है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज के दिन बहुत ही व्यस्त रहेगा. आज के दिन आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है जिससे आपको कई तरह के तनाव का भी सामना करना पड़ेगा. कुछ ऐसी जिम्मेदारी आपके कंधों पर डाली जा सकती है जिसको आप न चाहते हुए भी करना होगा. जो लोग राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं आज के दिन उनको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में आपको भाग लेने का अवसर मिलेगा. आज के दिन सेहत में गिरावट आने के कारण अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं आज के दिन उनको अपनी साथी का अच्छा साथ मिलेगा. किसी रोमांटिक जगह घूमने के लिए जा सकते हैं.

Similar News