राशिफल 18 सितंबर 2025 : कैसा रहेगा गुरुवार का दिन? इन जातकों का भाग्‍य देगा साथ, मिथुन वालों को ऑफिस में झेलना होगा प्रेशर

18 सितंबर का दिन अधिकांश राशियों के लिए शुभ और लाभकारी रहेगा. मेष और वृषभ राशि वाले कार्यों और आर्थिक मामलों में सफलता पाएंगे. मिथुन और कर्क राशि वालों को कार्यक्षेत्र में दबाव और सतर्कता बरतने की जरूरत है. सिंह, मीन और तुला राशि के लिए प्रेम और आय में लाभ संभव है. मकर और धनु राशि को मेहनत और स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On :

18 सितंबर का दिन राशिफल अनुसार विभिन्न राशि वालों के लिए शुभ और चुनौतियों से भरा रहने वाला है. मेष राशि वालों के लिए कार्यों में अड़चनें दूर होंगी और घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. वृषभ राशि वाले अपने भाग्य का लाभ उठा सकते हैं, जबकि मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में दबाव का सामना करना पड़ सकता है. कर्क और मकर राशि वालों को आज सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

सिंह और मीन राशि वाले कार्य और आय में सफलता हासिल करेंगे. तुला और कुंभ राशि के लिए नए अवसर और लाभ की संभावना है. कन्या राशि वालों को मिलाजुला दिन रहेगा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है. धनु और वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक मामलों और निर्णय लेने में सावधानी बरतनी होगी. कुल मिलाकर गुरुवार का दिन सभी राशियों के लिए सक्रियता, सतर्कता और परिवार-संबंधी संतुलन बनाए रखने का महत्व रखता है.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होंगी. घर-परिवार में खुशियों के चलते किसी तरह का आयोजन हो सकता है. आज के दिन नई योजनाओं पर अच्छे तरीके से काम होगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. मेष राशि वालों को आज के दिन अपनी वाणी और गुस्से को कंट्रोल में रखना होगा. रिश्तों को लेकर आपको बहुत ही ईमानदार और संयमित व्यवहार करना होगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं आज के दिन उनके मान-सम्मान और प्रभाव में गिरावट देखने को मिल सकती है. आज के दिन ग्रहों की स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी.

वृषभ राशि

आज के दिन आपको भाग्य का जबरदस्त लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपकी आय में इजाफा भी देखने को मिलेगा लेकिन आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा. आज आपकी किसी प्रभावशाली लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है. जो भविष्य के लिए अच्छा होगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए दिन मेहनत से भरा हुआ होगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र में दबाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसको आप बहुत ही सूझबूझ के साथ संभाल लेंगे. मिथुन राशि वालों को आज किसी दूसरे की बातों में आकर बहकावे में नहीं आना है. शिक्षा के क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. छात्रों काो अच्छी सफलता मिल सकती है. इस दौरान आपको लंबी दूरी की यात्रा का संयोग बन सकता है जिसमें आपको वाहन आदि बहुत ही संभलकर चलाना होगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज थोड़ा संभलकर रहना होगा. धन हानि होने की संभावना है. आप किसी तरह के धोखे का शिकार हो सकते हैं, इसलिए आज के दिन आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. इसके अलावा सेहत में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. वहीं शाम होते-होते कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिल सकती है. ऐसे में आज के दिन आपको अपने आंख और कान दोनों ही खुले रखने होंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन आय के स्त्रोतों में इजाफा हो सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में सराहना मिल सकती है. जिससे आपको किसी तरह की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी और आपका आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा रहेगा. आज के दिन किसी कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं जिसके चलते आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा और इसे नाकाम करना होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ नए तरह के काम आने से आपकी इसमें दिलचस्पी बनेगी. आपके कुछ जानकार आपसे धन उधार मांगने आ सकते हैं लेकिन आपको उनको धन देने से पहले सभी पहुलओं पर विचार अवश्य करना चाहिए. सेहत के मामलों में गिरावट आने से डाक्टर के पास जाना पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा और दांपत्य जीवन में साथी आपको हर तरह की मदद देगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों को आज के दिन किसी तरह की खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको नए तरह के संपर्कों का लाभ मिलेगा . रुका हुआ काम और धन दोनों ही आज के दिन प्राप्त होगा. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन नौकरी मिलने के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. प्रेम जीवन में साथी की तलाश पूरी होगी और किसी तरह की रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. आपको साथी की तरफ से कोई उपहार भी मिल सकता है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन आर्थिक मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. किसी भी तरह के निर्णय लेने से पहले उसके सभी तरह के पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य कर लेना होगा. धन संबंधी मामलों में बहुत सी सावधानी से निर्णय लेना होगा. जो लोग जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में जुड़े हुए हैं उनको आज के दिन अच्छी डील मिल सकती है. करियर-कारोबार में दिन सामान्य रहेगा. लेकिन काम को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी. परिवार के हर एक सदस्यों का साथ आपको मिलेगा जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन चिंताओं से मुक्ति होने वाला होगा. मन बहुत प्रसन्न रहेगा और आपके अंदर ऊर्जा, उत्साह और आत्मबल बढ़ा हुआ होगा. किसी नए तरह के कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा. मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगी जिसमें से आपको कई तरह की सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त होगा. नौकरी-व्यापार में आज के दिन कुछ अवसर आ सकते हैं जिसमें कुछ आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगे. सेहत के मामले में आज के दिन परेशानियां आ सकती हैं. सिरदर्द से जुड़ी समस्या रहेगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों आज के दिन अपने शत्रुओं से बचकर रहना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती का दिन होगा. परिवार में दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. आज के दिन आपको अनावश्यक तनाव से बचना होगा. नौकरी करने वालों लोगों का आज के दिन एक साथ कई जगहों से अच्छे ऑफर आ सकते हैं. व्यापार करने वालों को आज के दिन कोई नई डील फाइनल हो सकती है जिससे तरक्की के अवसरों में वृद्धि होगी. आपको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान इस दौरान रखना होगा और अनावश्यक तनाव से आपको बचना होगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. नए-नए तरह के अवसर आपके सामने आ सकते हैं. पैतृक संपत्ति से जुड़ा हुआ कोई मामला आज के दिन आपके पक्ष में आ सकता है जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए तरह की चुनौतियों का सामना आपको करना पड़ सकता है. आज के दिन रिश्तों में मधुरता रहेगी. परिवार संग मिल बैठकर खुशियों को मनाने का अवसर आपको मिल सकता है. धर्म-कर्म के मामलों में आपकी रुचि बनी रहेगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता से भरा हुआ होगा. दिनभर आपके अंदर ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी और आपकी आय में वृद्धि होगी. नई तरह की योजनाओं में आपका फोकस ज्यादा रहेगा. अचानक से लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और कार्यों में सफलता प्राप्ति होगी. आपके हर फैसले के साथ आपके परिवार के सदस्य देंगे. शाम के समय आपकी तबियत में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रेम संबंधों में साथी की भावनाओं का आपको विशेष ध्यान देना होगा.

Similar News