राशिफल 25 दिसंबर 2025 : कहीं लाभ, कहीं सावधानी, किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ; करियर और पैसे में क्या कहते हैं आपके सितारे?
Rashifal 25 December 2025 : 25 दिसंबर को मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, मकर और वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन अनुकूल और लाभकारी रहेगा. नौकरी, बिजनेस और निवेश में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों को धैर्य और सतर्कता के साथ काम करने की जरूरत है. सिंह और धनु राशि के लिए नए अवसर हैं, लेकिन खर्च और जल्दबाजी से बचना होगा. सेहत और रिश्तों में संतुलन बनाए रखना आज जरूरी रहेगा.;
Rashifal 25 December 2025 : 25 दिसंबर का दिन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से कई राशियों के लिए नई संभावनाएं और कुछ के लिए सावधानी का संकेत लेकर आया है. गुरुवार का प्रभाव जहां एक ओर धर्म, आस्था और विवेक को मजबूत करता है, वहीं कर्म और धैर्य की भी परीक्षा लेता है. कुछ राशियों को करियर और धन के क्षेत्र में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, तो कुछ को खर्च, सेहत और रिश्तों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत होगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन नए अवसर और बदलाव के संकेत दे रहा है, जबकि व्यापारियों को फैसले सोच-समझकर लेने की सलाह है. पारिवारिक जीवन में सहयोग और सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन वाणी और व्यवहार पर संयम जरूरी होगा. कुल मिलाकर, गुरुवार का दिन आत्मविश्लेषण, योजनाओं को आगे बढ़ाने और सही समय पर सही निर्णय लेने का है. आइए जानते हैं 12 राशियों का विस्तृत राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. आज नौकरी, बिजनेस और घर-परिवार में अनुकूल स्थिति बनी रहेगी. लोगों संग आज के दिन मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको धन खर्च ज्यादा करना पड़ सकता है. आज के दिन कुछ पुरानी योजनाएं कारगर साबित होंगी. पारिवारिक जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी. आज के दिन आपको अपने पिता की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा. इसके अलावा ससुराल पक्ष से भी सहयोग की प्राप्ति होगी. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. लेकिन सेहत के मामले में आपको लापरवाही करने से बचना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए दिन उत्साह और जोश से भरपूर रहेगा. आज के दिन आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. अतिरिक्त धन प्राप्ति के स्त्रोतों में वृद्धि होगी. जिन लोगों का कोई कोर्ट-कचहरी में मामला चल रहा है या फिर प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ कोई काम हैं उसमें सफलता प्राप्ति होगी. लव लाइफ में प्रेम और आपसी सामंजस्य बरकरार रहेगा. बिजनेस के मामले आपको आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है नहीं तो किसी अच्छी योजना से आपको हाथ धोना पड़ सकता है. आज के दिन आपको आर्थिक उन्नति के आए मौके को हाथ से जाने नहीं देना है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभकारी साबित होगा. वैवाहिक जीवन के मामले में दिन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी संग क्वालिटी समय बीतने को मिलेगा. कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं जहां पर आपको पारिवारिक तनावों से मुक्ति मिलेगी. आज के दिन आपको नौकरी की तलाश में अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है. जिससे आपके सुख-साधनों में वृद्दि होगी. लंबी अवधि के लिए निवेश में आपको अच्छा फायदा मिलेगा. जो लोग कला और साहित्य के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आज उनको कोई सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में आपको आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपका कहीं से जो भी काम फंसा हुआ होगा उसमें आपको सफलता मिलेगी. प्रेम के मामलों के लिहाज से आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा हो सकता है. किसी काम को लेकर मन में तरह-तरह की उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको आज के दिन थोड़ा सतर्क होकर काम करना होगा. जो लोग किसी से आर्थिक लेनदेन करने जा रहे हैं उसमें उनको सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको किसी दूसरे के मामलों में बोलने से बचना होगा. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. जो लोग बेरोगगार हैं आज के दिन उनको नई नौकरी के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. लव लाइफ के मामले में दिन अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी संग आपसी प्रेम बना रहेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन अनुकूल और शुभ रहेगा. आज के दिन आप कोई नई काम शुरू कर सकते हैं. इसके साथ नौकरी में बदलाव के लिए किए गए प्रयास में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा. आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा. आज के दिन आपको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. यात्रा के दौरान आपको सतर्क रहना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज के दिन उनकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आपके अंदर जोश और आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. नई तरह की योजनाओं को शुरू करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपकी प्रबंधन क्षमता अच्छी रहेगी. जो लोग किसी बिजनेस से संबंधित है आज के दिन उनको कमाई के कुछ विशेष अवसर मिल सकते हैं. आज के दिन पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सामंजस्य बरकरार रहेगा. परिवार के सदस्यों संग अगर किसी तरह का तनाव चल रहा था तो उससे आपको निदान मिल सकता है. संतान संबंधी चिंताओं से मुक्ति पाने का दिन है. संतान के करियर को लेकर आज कोई थोड़ी चिंता हो सकती है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. नौकरी संबंधी जिम्मेदारियों के चलते आज के दिन आपका मन परेशान चल रहा है. आज के दिन आपको थोड़ा धैर्य और संयम से साथ काम करना होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों संग बेहतर तालमेल स्थापित होगा. आपको आर्थिक मामलों में थोड़ा संभलकर चलना होगा. आपका कहीं से फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. आज शाम के समय जीवनसाथी और बच्चों संग मौज मस्ती में बीतेगा. कुछ अनचाहे और गैर जरूरी खर्च आपको आज के दिन खर्च करने पड़ सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक रााशि वालों के लिए गुरुवार का दिन हर एक मामलों के लिहाज से अच्छा रहेगा. आपकी हर एक इच्छा की पूर्ति होगी. नौकरी के मामले में आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आज के दिन आपकी कोई बड़ी चाहत पूरी हो सकती है. सेहत संबंधी मामलों के लिहाज से दिन अच्छा नहीं रहेगा. दिनभर पेट से जुड़ी परेशानियों से आप परेशान रह सकते हैं. आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा और अनुकूल रहेगा. आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति के कुछ अवसर आपके हाथ लगेंगे. वहीं कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा नहीं तो वह आपका अच्छा खासा नुकसान करा सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन तरक्की की राह में आगे बढ़ने के लिए अच्छा अवसर मिलेगा,जिससे करियर-कारोबार में कामयाबी हासिल होगी. वहीं आज के दिन कुछ मामलों में आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. बिना सोचे-समझे कोई भी काम न करें. आज के दिन छोटी दूरी की यात्राओं का संयोग रहेगा. सरकारी मामलों में आपको सफलता मिलेगी जिससे आपकी कई दिनों की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. जीवनसाथी संग आज के दिन आपको अच्छा सहयोग मिलेगा. जो लोग पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे आज के दिन उनकी सेहत में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन शुभ और अनुकूल रहेगा. भाग्य का अच्छा साथ और सितारें आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई देंगे. नौकरी में आज के दिन आपके लिए सकारात्मक माहौल रहेगा. पहले किसी प्रोजेक्ट में किया गया काम आज रंग लाएगा जिससे आपका अच्छा मान-सम्मान और लाभ आपको मिलेगा. आज के दिन आप कोई नई योजना शुरू कर सकते हैं. संतान पक्ष की तरफ से आपको कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है. लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ बढ़िया सामंजस्य बना रहेगा. सेहत के मामले में दिन अनुकूल रहेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बुद्धि और संयम के साथ काम करने का समय होगा. आपको काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. किसी भी निर्णय को करने में उतावलेपन से आपको बचना होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं आज उनको कोई सकारात्मक खबर सुनने को मिल सकती है. आपको किसी योजना से बड़ा और लंबी अवधि के लिए फायदा हो सकता है. वहीं जो लोग आज के दिन छोटी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं उनको वाहन आदि बहुत ही सावधानी के साथ चलना होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. आज के दिन आपको किसी तरह की मानसिक उलझन से परेशान रह सकते हैं. कामकाज में देरी और अधूरे काम आज के दिन भी पूरे नहीं होंगे जिससे आपकी चिंताओं में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आज के दिन कुछ नई तरह की जिम्मेदारी आपको उठानी पड़ सकती है. संतान की तरफ से आपको खुशी मिलेगी. मेल-मिलाप का सिलसिला दिनभर जारी रहेगा. जो लोग जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं उनको आज कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है.