Guru Purnima 2025: नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये खास उपाय

हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा को कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा और वेद व्यास जयंती. इस दिन अपने गुरुओं की विशेष पूजा की जाती है और सम्मान देते हुए उनका पूजन, भोजन, और दक्षिणा देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है.;

( Image Source:  Freepik )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 2 July 2025 6:04 PM IST

हिंदू धर्म में गुरुओं का विशेष महत्व होता है. हर वर्ष अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और आदर व्यक्त करने के लिए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों में गुरु पूर्णिमा के पर्व का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल गुरु पूर्णिमा का त्योहार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. 

इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ और व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक उन्नति और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा गुरु पूर्णिमा पर जीवन में सकारात्मक बदलाव और तरक्की के लिए कुछ उपाय बहुत ही कारगर और लाभकारी साबित होते हैं. जिसको करने से भाग्य में वृद्धि होती है और सफलता के नए-नए रास्ते बनते हैं.

गुरु पूर्णिमा के उपाय

पीले रंग का प्रसाद

गुरु पूर्णिमा के दिन देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाने के साथ अपने गुरु की कृपा के लिए प्रसाद में पीले रंग की मिठाई अर्पित करना और प्रसाद के रूप में इसे बांटना बहुत ही शुभ साबित होता है. ज्योतिष में पीला रंग का विशेष महत्व होता है. यह रंग देवगुरु बृहस्पति ग्रह से जुड़ा है जो कि ज्ञान, सुख-समृद्धि और भाग्य का कारक ग्रह होता है. गुरु पूर्णिमा पर पीले रंग की मिठाई का भोग लगाने पर नौकरी में तरक्की मिलती है और करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ

गुरु पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की उपासना करना बहुत ही शुभ और अच्छा माना जाता है क्योंकि भगवान विष्णु को पूरे जगत का गुरु माना जाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.

जरूरतमंदों की मदद करें

गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं का आशीर्वाद पाने के लिए और सुख जीवन जीने और सफलता हासिल करने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन गरीबों और जरूतमंदों की सहायता जरूर करनी चाहिए. इस दिन गरीबों को कपड़े और भोजन का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से आपके कार्यो में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

पीले वस्त्र धारण करें

गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का आशीर्वाद पाने के लिए और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें. इससे शुभता में बढ़ोतरी होती है.

पीपल के पेड़ की पूजा

गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से गुरुओं का विशेष आशीर्वाद मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़े की परिक्रमा करना ,जल अर्पित करना और घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.

Similar News