Begin typing your search...

जुलाई में देवशयनी एकादशी, हरियाली तीज और नाग पंचमी, जानिए इस माह के व्रत और त्योहारों की तिथियां

जुलाई का महीना धार्मिक आस्था और पर्व-उत्सवों से भरा हुआ रहेगा. इस दौरान चातुर्मास की शुरुआत होगी और देवशयनी एकादशी, प्रदोष व्रत, गुरु पूर्णिमा, सावन सोमवार, सावन शिवरात्रि, हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, और नाग पंचमी जैसे कई महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे.

जुलाई में देवशयनी एकादशी, हरियाली तीज और नाग पंचमी, जानिए इस माह के व्रत और त्योहारों की तिथियां
X
( Image Source:  Freepik )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 2 July 2025 12:01 PM IST

अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां महीना जुलाई आरंभ हो गया है और इसी माह से व्रत-त्योहारों का सिलसिला भी शुरू जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार जुलाई महीने की शुरुआत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और मंगलवार के दिन हुआ है. हिंदू धर्म में आषाढ़ माह के बाद सावन का महीना शुरू हो जाता है. सावन के महीने में कई तरह के व्रत-त्योहार पड़ते हैं. जुलाई के महीने में सावन और आषाढ़ का महीना दोनों ही पड़ता है.

आपको बता दें कि जुलाई माह में चातुर्मास, देवशयनी एकादशी, प्रदोष व्रत, गुरु पूर्णिमा, सावन सोमवार, सावन शिवरात्रि, हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज और नाग पंचमी जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे. वहीं अगर ज्योतिषीय घटनाओं की बात करें तो जुलाई के महीने में कई ग्रहों की स्थितियों में बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार की तिथियां.

जुलाई माह के प्रमुख व्रत-त्योहार

  • 02 जुलाई 2025- मासिक दुर्गाष्टमी
  • 03 जुलाई 2025- गौरी व्रत प्रारंभ
  • 06 जुलाई 2025- देवशयनी एकादशी
  • 06 जुलाई 2025- आषाढ़ी एकादशी
  • 08 जुलाई 2025- प्रदोष व्रत (शुक्ल)
  • 10 जुलाई 2025- गुरु पूर्णिमा
  • 10 जुलाई 2025- आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
  • 14 जुलाई 2025- संकष्टी चतुर्थी
  • 16 जुलाई 2025- कर्क संक्रांति
  • 21 जुलाई 2025- कामिका एकादशी
  • 22 जुलाई 2025- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
  • 23 जुलाई 2025- मासिक शिवरात्रि
  • 24 जुलाई 2025- श्रावण अमावस्या
  • 27 जुलाई 2025- हरियाली तीज
  • 29 जुलाई 2025- नाग पंचमी

जुलाई में ग्रहों का गोचर

  • 09 जुलाई- बृहस्पति का मिथुन राशि में उदय
  • 13 जुलाई- शनि मीन राशि में वक्री
  • 16 जुलाई- सूर्य का कर्क राशि में गोचर
  • 18 जुलाई- बुध कर्क राशि में वक्री
  • 24 जुलाई- बुध कर्क राशि में अस्त
  • 26 जुलाई- शुक्र का मिथुन राशि में गोचर
  • 28 जुलाई- मंगल का कन्या राशि में गोचर
धर्म
अगला लेख