कब लगेगा साल का पहला ग्रहण? जानिए भारत में दिखाई देगा या नहीं
नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों के मन में खगोल घटनाओं को लेकर उत्सुकता बढ़ जाती है. खासतौर पर साल का पहला ग्रहण कब लगेगा और क्या वह भारत में दिखाई देगा या नहीं, यह सवाल अक्सर पूछा जाता है. ग्रहण को लेकर धार्मिक मान्यताओं से लेकर वैज्ञानिक महत्व तक, हर पहलू पर लोगों की नजर रहती है. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि साल का पहला सूर्य या चंद्र ग्रहण किस तारीख को पड़ेगा, उसका असर किन देशों में दिखेगा और भारत में इसे देखा जा सकेगा या नहीं.;
धार्मिक और खगोलीय नजरिए से चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व होता है. हिंदू धर्म में ग्रहण को बहुत ही अशुभ माना गया है. वहीं ज्योतिष में भी ग्रहण का प्रभाव हर एक जातकों के जीवन में पर पड़ता है. ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ बंद हो जाते हैं और मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिये जाते हैं. साल 2026 का ग्रहण होली के दिन लगेगा.
साल का पहला ग्रहण भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल प्रभावी होगा. आइए जानते हैं इस ग्रहण के बारे में सभी जानकारियां.
कब लगेगा साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण?
- साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च को लगेगा.
- यह ग्रहण 03 मार्च को दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा .
- ग्रहण की समाप्ति 3 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट पर होगा.
भारत में कहां-कहां दिखाई देगा?
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा.
- यह देश के कुछ शहरों में दिखाई देगा.
- ग्रहण सबसे ज्यादा पूर्वी भारत में जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में दिखाई देगा.
- इसके अलावा ग्रहण को कोलकाता और गुवाहाटी में भी देख जा सकता है.
- वहीं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चैन्नई, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में भी चंद्र ग्रहण को आंशिक रूप से देख जा सकता है.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल
- ग्रहण के दौरान सूतक काल का विशेष महत्व होता है. सूतक काल को शुभ नहीं माना जाता है.
- ग्रहण लगने से कुछ घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है.
- चंद्रग्रहण में सूतककाल आरंभ होने के करीब 9 घंटे पहले सूतक काल प्रभावी हो जाता है. जो ग्रहण की समाप्ति पर खत्म हो जाता है.
- 3 मार्च को सूतक सुबह 09 बजकर 39 मिनट से आरंभ हो जाएगा.
होलिका दहन पर चंद्र ग्रहण का साया
- साल 2026 में होलिका दहन 3 मार्च को और रंगों वाली होली 4 मार्च को खेली जाएगी.
- ऐसे में होलिका दहन पर ग्रहण का साया रहेगा.
- होलिका दहन में सूतक काल में शुभ कार्य शुरू नहीं किए जा सकते है.
- साल 2026 में चंद्रग्रहण के साया में होलिका दहन होगी. ऐसे में सूतक काल शुरू होने से पहले होलिका दहन होगी.
- साल के पहले चंद्र ग्रहण का कुछ राशियों के ऊपर बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसे में मेष, कर्क और सिंह राशि वालों को संभलकर रहना होगा.