कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 ? जानिए करियर से लेकर रिश्तों तक की 10 बड़ी भविष्यवाणियां
नया साल हर किसी के जीवन में नई उम्मीदें, नए मौके और कुछ नई चुनौतियां लेकर आता है. कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2026 कई मायनों में खास रहने वाला है. यह वर्ष करियर में बदलाव, आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव और रिश्तों में नई समझ लेकर आ सकता है। कुछ फैसले आपकी आगे की दिशा तय करेंगे, तो कुछ स्थितियां आपको धैर्य और समझदारी से आगे बढ़ना सिखाएंगी. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 2026 में ग्रहों की चाल कर्क राशि वालों के जीवन पर गहरा असर डाल सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए पूरे साल ग्रहों की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क राशि वालों की कुंडली में साल 2026 के गोचर की बात करें तो नवम भाव में शनि, दूसरे भाव यानी धन भाव में केतु, अष्टम भाव में राहु. बारहवें भाव में देवगुरु बृहस्पति विराजमान रहेंगे. 2 जून को गुरु के कर्क राशि में परिवर्तन से यह आपके लग्न भाव में और 18 अक्टूबर को फिर से धन भाव में आ जाएंगे.
वहीं सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल पूरे साल राशि परिवर्तन करते रहेंगे जिसका अच्छा और बुरा दोनों की तरह का परिणाम देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 में होने वाली 10 बड़ी घटनाएं. जिससे आप यह जान सकेंगे की आपको कब मिलेगा भाग्य का साथ और कब रहना होगा सावधान.
कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 की 10 बड़ी भविष्यवाणियां
16 जनवरी तक करियर-नौकरी में बनेंगे अच्छे योग
कर्क राशि वालों के लिए साल के शुरुआती महीनों में अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. नौकरी में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी. ज्योतिष गणना के अनुसार धनु राशि में मंगल के होने पर छठे भाव में गोचर करेंगे जहां पर 12वें भाव में मौजूद गुरु पर अपनी द्दष्टि डालेंगे. ऐसे में द्दष्टि संबंध बनेगा. इस दौरान विदेशों में नौकरी के अवसर मिलेंगे. नया काम करने के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस अवधि के दौरान, नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बनेगा.
रूचक राजयोग से होगा धन लाभ ( 14 जनववरी से 12 फरवरी)
इस अवधि के दौरान मंगल अपनी उच्च राशि में विराजमान रहेंगे जिससे रुचक राजयोग बनेगा. जिससे कई क्षेत्र में आपको खुशियों की प्राप्ति होगी. करियर के लिए अच्छा समय होगा. आर्थिक स्थितियां बेहतर रहेगी. धन लाभ होगा और आर्थिक स्थितियां बेहतर होंगी और धन संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है.
अंगारक योग से जीवन में बढ़ सकती हैं दुर्घटनाएं
ज्योतिष में अंगारक योग को अच्छा नहीं माना जाता है. अंगारक योग से जीवन में कई तरह की दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है. कर्क राशि वालों के लिए इस अवधि के दौरान कुंडली के अष्टम भाव में मंगल और राहु के होने से अंगारक योग का निर्माण होगा. ऐसे में आपको इस अवधि के दौरान सावधान रहना होगा. धन हानि और चोट लग सकती है.
दांपत्य जीवन में परेशानियों का समय (13 जनवरी से 6 फरवरी)
कर्क राशि वालों के लिए 13 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक वैवाहिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.त्रिग्रही योग बनेगा जिससे दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.दरअसल इस अवधि के दौरान आपकी कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य, शुक्र और मंगल का त्रिग्रही योग बनेगा, जिसकी वजह से दांपत्य जीवन अच्छा नहीं रहेगा.वाद-विवाद से बचना होगा.धैर्य के साथ किसी काम को करें.
सूर्य-शनि की युति से मिलगा भाग्य का साथ ( 15 मार्च से 15 अप्रैल)
मार्च और अप्रैल के मध्य में सूर्य-शनि की युति होगी जिससे आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा.मार्च-अप्रैल की अवधि के दौरान सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे जिससे मीन राशि में पहले से मौजूद शनि की युति होगी.सूर्य-शनि की मीन राशि में यह युति 30 साल बाद होगी.इन दोनों ही ग्रहों की युति कर्क राशि में नवम भाव में होगी.जिससे किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा.इस दौरान आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी.
वाहन और संपत्ति का सुख ( 19 अप्रैल से 14 मई )
इस अवधि के दौरान कर्क राशि वालों को वाहन और संपत्ति का सुख मिलेगा.सुख और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ में गोचर करेंगे, जिससे आपको सभी तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी.आपकी इच्छाओं पूर्ति होगी.इस दौरान आपको भूमि-भवन और प्रॉपर्टी के योग हैं.
साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि ( 11 मई स 21 जून)
मंगल को साहस और पराक्रम का कारक ग्रह माना जाता है.ऐसे में मंगल के अपनी स्वराशि में गोचर करने से रुचक राजयोग बनेगा.जिस कारण से कर्क राशि वालों के साहस, पराक्रम, जोश, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.आप अपने विरोधियों पर विजय हासिल करेंगे.करियर में उपलब्धियां हासिल होंगी.
अचानक लाभ के योग (16 नवंबर से 16 दिसंबर)
नवंबर और दिसंबर के महीने के दौरान कर्क राशि वालों को कोई बड़ा और अचानल लाभ मिलने के योग बनेगा.सूर्य-मंगल क परिवर्तन योग होगा.पैतृक संपत्ति और संतान सुख का लाभ आपको मिलेगा.
सूर्य-गुरु परिवर्तन योग
साल के अंतिम महीने में सूर्य-गुरु योग से परिवर्तन योग बनेगा.यह समय नौकरीपेशा जातकों के लिए सबसे उपयुक्त समय होगा.नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे.सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सकता है.
शुक्र दिग्बली होकर दिलाएंगे सभी तरह खुशियां
साल 2026 की दसवीं भविष्यवाणी धन और वैभव के दाता शुक्र से संबंधित है.2 सितंबर से शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे जिससे वे यहां पर दिग्बली होंगे.इसे कर्क राशि वालों को रूकी हुए इच्छाएं पूरी होंगी.सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी.धन की कमी नहीं रहेगी.सपने पूरे होंगे.





