Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर जरूर करें इन 5 चीजों का दान, मिलता है सम्मान और चमकती है किस्मत
मकर संक्रांति का पर्व सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक माना जाता है और इसे हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. यह दिन सिर्फ त्योहार मनाने का ही नहीं, बल्कि दान, पुण्य और नई शुरुआत का भी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन किए गए दान का फल कई गुना बढ़कर मिलता है। खास तौर पर इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान करने से मान-सम्मान में वृद्धि, जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और किस्मत चमकने लगती है.
हिंदू धर्म में माघ महीने में आने वाली मकर संक्रांति के पर्व का विशेष महत्व होता है. मकर संक्रांति का पर्व दान-पुण्य करने और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति का त्योहार होता है. ज्योतिष शास्त्र में भी इस त्योहार का खास महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव धनु राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. मकर राशि के स्वामी शनि देव होते हैं और सूर्यदेव एक माह के लिए अपने पुत्र शनि के घर में रहते हैं.
मकर संक्रांति पर सूर्यदेव उत्तरायण होते हैं, जिसे देवताओं का दिन कहा जाता है. मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान और दान करने का महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस बार मकर संक्रांति के दिन षटतिला एकादशी का शुभ संयोग भी बन रहा है जिससे दान करने का महत्व और भी बढ़ गया है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति पर किन-किन चीजों का दान करना लाभकारी साबित होता है.
तिल
मकर संक्रांति पर तिल के दान का विशेष महत्व होत है. जिस कारण से इसे तिल संक्रांति भी कहते हैं. इस दिन तिल का दान करने से शनिदोष दूर होता है और राहु-केतु से संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं.
गुड़
मकर संक्रांति पर गुड़ के दान का विशेष महत्व होता है. दरअसल ज्योतिष शास्त्र में गुड़ का संबंध सूर्यदेव से होता है. मकर संक्रांति पर गुड़ का दान करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास, मान-सम्मान और नेतृ्त्व क्षमता में वृद्धि होती है.
मकर संक्रांति पर खिचड़ी का दान
मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहा जाता है. मकर संक्रांति पर काली उड़द और चावल का दान करना और इस दिन इसकी खिचड़ी खाने का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से शनि और चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
गर्म कपड़े
मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी कपड़ों का दान करने का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु और सूर्यदेव की विशेष कृपा मिलती है. इस माह में सर्दी सबसे ज्यादा होती है जिससे गर्म कपड़ों का दान का काफी महत्व होता है.
देशी घी का महत्व
मकर संक्रांति के दिन घी का दान करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं जिससे आरोग्यता और करियर में अच्छी सफलता की प्राप्ति होती है.
मकर संक्रांति पर राशिनुसार दान
- मेष और वृश्चिक राशि- मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल देव होते हैं. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन गुड़ और मसूर की दाल का दान करें.
- वृषभ और तुला- वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्रदेव होते हैं. मकर संक्रांति पर सफेद तिल और मिश्री का दान करना बहुत ही शुभ होता है.
- मिथुन और कन्या- इन दोनों ही राशियों के स्वामी ग्रह बुध देव होते हैं ऐसे में मकर संक्रांति के दिन मूंग की दाल और हरी सब्जी का दान करें.
- कर्क राशि- इस राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन चावल, घी और सफेद तिल का दान करना चाहिए.
- सिंह राशि- इस राशि के स्वामी ग्रह सूर्य देव होते हैं. मकर संक्रांति के दिन गुड़ और तांबे के बर्तन का दान करना शुभ रहेगा.
- धनु और मीन राशि- इन दोनों ही राशियों के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं. मकर संक्रांति पर चने की दाल, हल्दी और पीले कपड़े का दान करना अच्छा माना जाता है.
- मकर और कुंभ राशि- इन दोनों ही राशियों के स्वामी ग्रह शनिदेव होते हैं. ऐसे में काली उड़द, तिल और कंबल का दान करना सबसे ज्यादा शुभ होता है.





