दूसरों के घर से न लाएं ये चीजें, हंसते-खेलते परिवार को लग जाएगी नजर
घर में सुख-शांति के लिए वास्तु का ध्यान रखना जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार चीजें करने से जीवन में आ रही मुसीबतें कम हो सकती हैं. क्या आप भी दूसरों के घर से चीजें ले आते हैं? लेकिन अब ऐसा करना छोड़ दें, क्योंकि इसके कारण आपका हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो सकता है.;
वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय शास्त्र है. यह घर, भवन, ऑफिस और मंदिर आदि के निर्माण और डिजाइन से जुड़ा है. इसका उद्देश्य व्यक्ति के लिए एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शांति, समृद्धि और सुख-शांति दे.
यह शास्त्र मुख्य रूप से प्रकृति के तत्वों पानी, आग, पृथ्वी, हवा और आकाश और उनके संतुलन को ध्यान में रखते हुए भवनों और संरचनाओं का निर्माण करने के लिए नियमों और सिद्धांतों का सेट है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ वस्तुएं दूसरों के घर से लाना शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.
टूटी-फूटी चीजें
आपको किसी दूसरे व्यक्ति के घर से टूटी-फूटी चीजें नहीं लानी चाहिए. इसके कारण आपके घर का वास्तु खराब हो सकता है. साथ ही, खराब चीजों के जरिए आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है. इसलिए अनजाने में भी इन चीजों को अपने घर में लाने से बचें.
लोहा या स्टील का सामान
वास्तु शास्त्र के अनुसार लोहे या स्टील की वस्तुएं जैसे कि पुराने बर्तन और डिवाइस आदि दूसरों से लाने से घर में आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं. यह बात हम सभी जानते हैं कि आर्थिक तंगी के कारण घर का माहौल खराबहो जाता है. इसलिए भूलकर भी इन चीजों को अपने घर न लाएं. किसी की व्यक्तिगत धातु जैसे पुराने सिक्के, चाबी, धातु की मूर्तियां को बिना सही उद्देश्य के लाना शुभ नहीं माना जाता है.
पुराने या फटे कपड़े
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में दरिद्रता न आए, तो इसके लिए दूसरों के घर से पुराने और फटे कपड़े न लाएं. इसके कारण न केवल दरिद्रता बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा भी आती है. इसके अलावा, चप्पल और छाते लाने से भी बचें.