दुर्भाग्य दूर करने और भाग्य में वृद्धि के लिए गुरुवार के दिन करें ये उपाय, दूर होंगे कष्ट

ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है. यह दिन सौभाग्य, ज्ञान, और समृद्धि का प्रतीक होता है. कहा जाता है कि अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ किए जाएं, तो न सिर्फ जीवन के दुर्भाग्य दूर होते हैं, बल्कि भाग्य भी चमक उठता है. गुरुवार के ये आसान उपाय नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर आपके जीवन में सुख, शांति और सफलता के नए रास्ते खोल सकते हैं.;

( Image Source:  AI SORA )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 13 Nov 2025 6:30 AM IST

हिंदू धर्म में वार और तिथियों का विशेष महत्व होता है. तिथि पर कई तरह के व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. हिंदू धर्म में सप्ताह में पड़ने वाले सभी वार का संबंध किसी न किसी देवता और ग्रहों से संबंधित जरूर होता है. आज हम आपको गुरुवार के दिन महत्व के बारे में बताने जा रह हैं.

शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह माने जाने वाले बृहस्पति ग्रह के लिए समर्पित होता है. गुरुवार के दिन कुछ उपाय करने से भाग्य में वृद्धि, आर्थिक उन्नति के अवसरों में वृद्धि और जीवन से अशुभ प्रभाव दूर होते हैं. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन कौन-कौन से उपाय करने से शुभता में वृद्धि होती है.

पीले कपड़े पहने और दान का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने और पीली चीजों का दान करने से देवगुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं. घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए इस दिन गरीबों को चना दाल, हल्दी, पीले कपड़े और केले का दान करना अच्छा रहेगा. इससे व्यक्ति का दुर्भाग्य दूर होता है.

भगवान विष्णु और लक्ष्मी पूजन का महत्व

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए बहुत ही शुभ और अत्यंत फलदायी माना जाता है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु की पूजा के साथ विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और देवी लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. इससे जीवन से आर्थिक संकट दूर होते हैं.

पीपल और केले के पेड़ की पूजा

घर से दरिद्रता दूर करने और सुख-समृद्धि के लिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. इस दौरान जल अर्पित करते हुए दीपक प्रज्जलित करें. इसके अलावा शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं.

गुरुवार के दिन मंत्रों का जप

जिन लोगों की कुंडली में अगर गुरु कमजोर होता है तो उसको बली करने के लिए गुरुवार के दिन गुरु के बीज मंत्र “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” का 108 बार जप करना चाहिए. इस उपाय से भाग्य में वृद्धि, शिक्षा, करियर और पारिवारिक जीवन में सुख, शांति और उन्नति की प्राप्ति होती है.

बेसन और गुड़ का भोग

शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग में बेसन के लड्डू और गुड़ चना अर्पित करें. इससे शुभता और धन में वृद्धि होती है.

Similar News