18 June Ka Rashifal: किसे मिलेगा प्रमोशन, कौन रहेगा टेंशन में? मेष से मीन तक पढ़ें आज का राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा हो सकता है, तो वहीं तुला राशि के लिए यह समय नए अवसरों और तरक्की का संकेत लेकर आया है. किसी को कारोबार में बड़ा मुनाफा हो सकता है तो किसी के लिए नौकरी में प्रमोशन के संकेत हैं.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 12 Aug 2025 8:05 PM IST

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा और चुनौतीपूर्ण रह सकता है. वहीं, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम का दायरा बढ़ सकता है. किस्मत किन राशियों का साथ देगी और किसे अपने फैसलों में सतर्कता बरतनी चाहिए? क्या व्यापार में मिलेगा बड़ा मुनाफा या नौकरी में प्रमोशन की है कोई उम्मीद? चलिए, जान लेते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष राशिफल

आज का दिन मेष राशि वालों के लिए बेहतर साबित होगा. लाभ के सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी. आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. किस्मत का भरपूर साथ मिलने से आपके के सभी काम आसानी के साथ बिना किसी रूकावट के पूरे होंगे. धन के मामले में आपको आज के दिन कुछ सावधानी बरतनी होगी. किसी को बिना सोचे-समझे पैसे न दें नहीं तो इसके वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है. पारिवारिक और प्रेम जीवन अच्छा रहेगा.

वृषभ राशिफल

वृषभ राशि वालों को आज का दिन कुछ मिलाजुला रहेगा. लाभ के अवसरों में तो वृद्धि तो होगी ही साथ ही कुछ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आपका जोश और आत्मविश्वास अच्छा रहेगा और मन में सकारात्मक भाव बना रहेगा. आज के दिन भागदौड़ ज्यादा हो सकती है जिससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. किसी कानूनी प्रक्रिया में आपको दांव-पेंच में उलझना पड़ सकता है. आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. किसी योजना में साथ आगे बढ़कर काम को पूरा करने में कामयाब होंगे.

मिथुन राशिफल

आज के दिन मिथुन राशि वालों को कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है. धन लाभ होने की अच्छी संभावना है. आपको किसी नई योजना में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज के दिन कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. व्यापार में आज के दिन अच्छा मुनाफा अर्जित करने में कामयाबी मिलेगी साथ ही कोई बड़ी डील भी हाथ लग सकती है. पहले के मुकाबले आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको बाहर की खाने-पीने की चीजों से बच कर रहना होगा. नहीं तो सेहत संबंधी कोई दिक्कतें आ सकती है. आज के दिन शाम के समय बच्चों से मौज-मस्ती में समय बीतेगा.

कर्क राशिफल

आज के दिन आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. धन लाभ के अच्छे अवसरों में वृद्धि हो सकती है. निवेश किए गए धन में अच्छी ग्रोथ होगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा. आपको अपनी वाणी संयम रखना होगा. नौकरीपेशा जातकों को आज किन कुछ मेल-मिलाप का सिलसिला ज्यादा रहेगा जिससे आगे भविष्य में कुछ अच्छे मौके विकसित हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन में कुछ उठापटक की स्थिति बन सकती है और प्रेम जीवन में आपको कुछ सामांजस्य बनाकर रखना होगा.

सिंह राशिफल

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा और चुनौतीपूर्ण रह सकता है. कामकाज में पूरा दिन उलझे रह सकत हैं फिर भी परिणाम आपके पक्ष में नहीं होंगे. आर्थिक स्थिति में आज का दिन मिलाजुला रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कार्यस्थल पर काम के दबाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है जिससे दिन में आपके लिए कुछ राहत मिल सकेगा. व्यापार के मामले में दिन मिलाजुला रहेगा. सेहत संबंधी मामलों में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा.

कन्या राशिफल

कन्या राशि वालों को आज के दिन अपने काम पर फोकस करना होगा. आपको आज के दिन किसी दूसरे की बातों पर विश्वास नहीं करना है. आज के दिन किसी नए काम की शुरुआत हो सकती है जिसके लिए दिन शुभ रहेगा. धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे और कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकत है. आज के दिन किसी योजना के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में खुशहाली और मधुरता आएगी. सेहत अच्छी रहेगी और प्रेम जीवन में रोमांस के भरपूर मौका आपको अपने साथी की ओर से मिलेगा. जिसका आपको भरपूर आनंद उठाना चाहिए.

तुला राशिफल

आज के दिन आपके काम का दायरा बढ़ सकता है. कामकाज में आज के दिन कोई नई चीज को सीखने और समझने का मौका मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आपके धन में वृद्धि और मान-सम्मान मे इजाफा होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आज के दिन मुलाकात हो सकती है. जो आगे चल कर आपके काम आ सकते हैं. जो लोग जमीन और मकान की खरीद-बिक्री से जुड़े हुए हैं उनके लिए आज के दिन कोई अच्छी डील हो सकती है. परिवार और घर में सुख-शांति रहेगी. बच्चों संग आज के दिन कुछ मौज-मस्ती हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न होगा.

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता. आपके ऊपर विरोधी हावी हो सकते हैं इसलिए आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. मानसिक परेशानियों में इजाफा होगा सकता है. खर्चों में वृद्धि होगी. लेकिन जो लोग व्यापार आदि से संबंधित हैं उनको आज के दिन अच्छा लाभ मिल सकता है. साझेदारी में कोई काम आज के दिन बहुत फायदा दिला सकता है. आज के दिन आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. धर्म-कर्म के कामों में आज के दिन कुछ रुचि रहेगी.

धनु राशिफल

धनु राशि वालों को आज के दिन कोई बड़ा काम पूरा होने से बहुत खुशी मिलेगी. सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं की इच्छाओं की पूर्ति होगी. भाग्य का साथ मिलने से आपको कुछ अतिरिक्त लाभ मिल सकता है जिससे आने वाले समय के लिए आपके लिए धन प्राप्त के रास्ते खुलेंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी जिससे पूरा दिन मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. लेकिन आज के दिन आपको वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

मकर राशिफल

आज के दिन आपको जिद और आवेश में आकर कोई भी काम करने से बचना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखने का दिन है नहीं तो किसी से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नौकरी में कुछ अच्छे और बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. जो लोग विदेश जाकर नौकरी करने के इच्छुक है आज उस दिशा में काम आगे की तरफ बढ़ सकता है. पारिवारिक जीवन में आज के दिन खुशहाली बनी रहेगी. किसी संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है. आज के दिन आपको अपनी सेहत की तरफ ध्यान देना होगा. योग और व्यायाम से सेहत अच्छी रहेगी.

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि वालों को आज का दिन खुशहाल बीतेगा. तरक्की के योग बन रहे हैं. आज के दिन आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहगी. आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा. कोई नया काम शुरू हो सकता है. आप अपने कामों में कुछ बदलाव करेंगे और अपने व्यापार में भी अच्छा धन लगा सकते हैं. लेकिन पारिवारिक समस्याओं को देखकर आपका मन परेशान रहेगा. खर्चो में बढ़ोतरी होगी और कुछ ऐसे खर्च होंगे, जो मजबूरी में ना चाहते हुए भी आपको करने पड़ेंगे. कानूनी मामलों आपको किसी योग्य और जानकार लोगों से सलाह से काम करना अच्छा रहेगा.

मीन राशिफल

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. किसी महत्वपूर्ण मसलों में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको इसके हर पहलुओं पर ध्यान देना होगा. आज के दिन नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की और वेतन में बढ़ोतरी के योग हैं. आर्थिक स्थिति में आज के दिन कुछ सुधार देखने को मिलेगा. संतान की तरफ से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कोई बड़े पद पर आसीन हो सकता है. जिसे देखकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. लेकिन आज के दिन धन संबंधी मामलों में लेन-देन से बचना होगा. सेहत में आज के दिन कुछ गिरावट रहेगी. इसे पढ़कर इंट्रोडक्शन लिखकर दें

Similar News