न नंबर, न शब्द... फिर भी ट्रेंड में ‘67’! Gen Alpha के नए स्लैंग ने मचाई सनसनी, बना 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर
अगर आपने हाल ही में किसी बच्चे को सिक्स-सेवन बोलते सुना है और सोचा है कि ये कोई मैथ्स का सवाल है या गेम का स्कोर, तो ज़रा रुकिए . ये कुछ और ही है. दरअसल, ये कोई नंबर नहीं बल्कि Gen Alpha का नया स्लैंग है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.;
अगर आपने हाल ही में किसी बच्चे को ‘सिक्स-सेवन’ बोलते सुना है और सोच में पड़ गए कि आखिर ये क्या है, तो आप अकेले नहीं हैं. न ये कोई गणित का सवाल है, न क्रिकेट या बास्केटबॉल का स्कोर, और न ही किसी गेम का लेवल. असल में, ‘67’ यानी ‘सिक्स-सेवन’ जेन अल्फा की नई दीवानगी बन चुका है.
इतना कि डिक्शनरी डॉट कॉम ने इसे 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर भी घोषित कर दिया है. जी हां, कोई शब्द नहीं बल्कि एक नंबर ने सबको पीछे छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस स्लैंग की कहानी?
कैसे शुरू हुआ ‘67’ का क्रेज?
इस अनोखे ट्रेंड की शुरुआत एक गाने से हुई. रैपर स्क्रिल्ला (Skrilla) ने ‘Doot Doot (67)’ नाम का ट्रैक रिलीज़ किया, जिसके बाद ये नंबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. देखते ही देखते टिक टॉक, मीम पेजेज और स्कूल के गलियारों में हर कोई ‘सिक्स-सेवन’ बोलने लगा. फिर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बच्चे की एनर्जी और उसका ‘67’ कहने का अंदाज़ इतना फनी था कि वो अब इंटरनेट पर द सिक्स सेवन के नाम से मशहूर हो गया.
असल में ‘67’ का मतलब क्या है?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि ‘67’ का मतलब क्या है? डिक्शनरी डॉट कॉम के मुताबिक इसका मतलब कुछ ऐसा है जैसे ठीक-ठाक, चलता है, या पता नहीं. लेकिन असली बात ये है कि ‘67’ का मतलब कुछ भी नहीं है. ये बस एक वाइब है. एक मूड और शायद यही वजह है कि Gen Alpha इसे इतना पसंद कर रही है.
इंटरनेट की नई भाषा
‘67’ सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि इस पीढ़ी की सोच को दिखाता है, जहां क्लियरिटी से ज़्यादा एक्सप्रेशन मायने रखता है. ये बताता है कि अब इंटरनेट पर शब्दों को नहीं, बल्कि फीलिंग्स और वाइब्स को शेयर किया जाता है. इस साल के लिए डिक्शनरी डॉट कॉम की वर्ड लिस्ट में कई अनोखे शब्द शामिल थे, जैसे औरा फार्मिंग, Broligarchy, ट्रेडवाइफ, टैरिफ, और ओवरटूरिज्म. यहां तक कि डायनामाइट इमोजी (TNT) भी फाइनल लिस्ट में था, जो टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की एक्सप्लोजिव लव स्टोरी के चलते वायरल हुआ था. लेकिन अंत में जिसने सबको पीछे छोड़ दिया, वो था सिर्फ एक नंबर 67. एक ऐसा ट्रेंड जो न समझ में आता है, न थमता है, लेकिन फिर भी हर किसी की जुबान पर है.