चांदी 4 लाख, लेकिन कहीं मिलावटी तो नहीं? घर बैठे ऐसे करें असली-नकली की पहचान
चांदी खरीदते समय मिलावट का खतरा बढ़ जाता है, खासकर जब कीमतें ऊंची हों. कुछ आसान घरेलू तरीकों और हॉलमार्क की जांच से आप घर बैठे ही असली और नकली चांदी में फर्क पहचान सकते हैं.;
adulteration in silver
(Image Source: AI SORA )चांदी की कीमतें रिकॉर्ड लेवल के करीब यानी चार लाख पहुंच गई है. ऐसे में लोग इस मेटल को इंवेस्टमेंट और गहनों के लिए तेजी से खरीद रहे हैं. लेकिन दाम बढ़ने के साथ बाजार में मिलावट का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार असली चांदी के नाम पर उसमें सस्ती धातुएं मिलाकर वजन बढ़ा दिया जाता है.
इसके अलावा, नकली परत चढ़ाकर बेच दिया जाता है, जिससे खरीदार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों से घर पर ही असली-नकली की पहचान करना बेहद जरूरी हो जाता है.
हॉलमार्क की जांच
सोना या चांदी की चीजें खरीदने से पहले हॉलमार्क चेक करना चाहिए. यही मेटल की प्योरिटी की पहचान होते हैं. ज्वेलरी या सिक्कों पर “925”, “999” या “Sterling” लिखा मिल सकता है. भारत में प्रमाणित चांदी पर बीआईएस (BIS) का निशान, साथ में छह नंबर का अल्फान्यूमेरिक कोड (HUID) और प्योरिटी ग्रेड गढ़ा हुआ रहता है. खरीदते समय इन निशानों को ध्यान से देखें. बिना हॉलमार्क वाली चांदी खरीदना जोखिम भरा हो सकता है.
आइस टेस्ट
आप घर बैठे भी आसानी से चांदी में मिलावट की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आइस टेस्ट के बेहतर तरीका है. इसके लिए एक बर्फ का टुकड़ा चांदी पर रखें. अगर बर्फ नॉर्मल टेंपरेचर से कहीं ज्यादा तेजी से पिघलती है, तो यह असली चांदी का साइन हो सकता है, क्योंकि मिलावटी और नकली चांदी पर बर्फ इतनी तेजी से नहीं पिघलती.
आवाज से करें पहचान
आवाज के जरिए असली चांदी की पहचान की जा सकती है. यह सबसे आसान मेथड है. बस इसके लिए आपको किसी दूसरे मेटल की चीज़ से चांदी को हल्के से मारना है. असली चांदी से तेज़ और देर तक गूंजने वाली आवाज निकलती है. वहीं, नकली या मिक्स धातु से भारी और दबी हुई आवाज सुनाई देगी.
मैग्नेट टेस्ट
यह बात हम सभी जानते हैं कि चांदी में मैग्नेटिक प्रॉपर्टीज नहीं होते हैं. ऐसे में टेस्ट के लिए एक मजबूत मैग्नेट को चांदी के सामान के पास ले जाएं. अगर वह चिपक जाए या तेज़ी से खिंचे, तो समझिए उसमें लोहा, निकल या कोई दूसरी धातु मिली हो सकती है. असली चांदी पर मैग्नेट का असर नहीं पड़ता है.
नाइट्रिक एसिड टेस्ट
नाइट्रिक एसिड टेस्ट एक्सपर्ट करते हैं. ऐसे में यह टेस्ट घर पर करते समय बेहद सावधानी जरूरी है. इसके लिए नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डालने पर असली चांदी क्रीमी सफेद रंग दिखाती है. अगर रंग हरा हो जाए, तो समझिए दूसरी धातु की मिलावट है.
खरीदते समय रखें ये सावधानियां
चांदी खरीदते समय सबसे पहली सावधानी यह है कि हमेशा भरोसेमंद दुकान से खरीदें. ऐसी दुकानों पर आमतौर पर शुद्धता की गारंटी, सही जानकारी और बाद में किसी समस्या की कंडीशन में मदद मिल जाती है. इसके अलावा, खरीदारी करते वक्त पक्का बिल लेना भी जरूरी है, क्योंकि यही आपके पास प्रूफ होता है कि आपने किस क्वालिटी की चांदी खरीदी है. साथ ही, चांदी पर मौजूद हॉलमार्क को ध्यान से जांचें, क्योंकि यही उसकी शुद्धता और प्रमाणिकता का ऑफिशियल साइन होता है.