ड्रेस में स्मृति का ग्लैमर, को-ऑर्ड सेट में हरमनप्रीत की हॉटनेस, इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का फैशन सेंस देख रह जाएंगे दंग
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस वीकेंड इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई इस जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया. लेकिन मैदान के बाहर भी ये खिलाड़ी किसी स्टार से कम नहीं हैं. अपने खेल के साथ-साथ ये अपने स्टाइल और फैशन सेंस से भी लोगों का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें देखकर फैंस अक्सर कहते हैं कि ये सिर्फ मैदान की नहीं, दिलों की भी क्वीन हैं.;
वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इन खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि अपने स्टाइल से भी लोगों के दिल जीतना जानती हैं.
मैदान पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज जैसी खिलाड़ी अपने लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल से भी फैंस को दीवाना बना रही हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इन क्रिकेटर्स के लुक्स पर.
हर्मनप्रीत कौर: सिंपल लेकिन स्टाइलिश कप्तान
टीम की कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि यह भी दिखाया कि सादगी में भी स्टाइल छिपा है. हर्मनप्रीत की फैशन पसंद काफी कंफर्टेबल है. उन्हें अक्सर लूज टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स, लिनन आउटफिट्स और एथलीजर वियर में देखा जाता है. उनकी इंस्टाग्राम फीड में यह बात साफ झलकती है. कभी वह व्हाइट और पर्पल डुअल-टोन हुडी पहनती नजर आती हैं जिसे उन्होंने पैंट्स और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ पेयर किया है.
जेमिमा का फैशन सेंस है कमाल
टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्म करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. लेकिन जेमिमा का जलवा सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है. फैशन की दुनिया में भी वह खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं. कभी वह जैकेट-पैंट कॉम्बो और व्हाइट टी-शर्ट में दिखती हैं, तो कभी गोल्ड सिल्क साड़ी और पिंक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज में परफेक्ट ट्रेडिशनल टच देती हैं.
स्मृति मंधाना: ट्रेंडी और फन लुक्स की दीवानी
स्मृति मंधाना जिन्होंने टूर्नामेंट में 434 रन बनाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर किया. वह फैशन के मामले में भी आगे हैं. उनके आउटफिट्स में मज़ा और मॉडर्निटी दोनों झलकती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों में लिनन को-ऑर्ड सेट्स से लेकर कलरफुल स्वेटर्स, शैकेट्स, एथनिक ड्रेसेस और गाउन तक सब कुछ देखने को मिलता है.