Golden Globe Awards: ऑफ शोल्डर गाउन के साथ डायमंड नेकलेस पहन Priyanka Chopra ने लूटी सारी लाइमलाइट

83rd Golden Globe Awards की शाम जैसे ही शुरू हुई, सारी निगाहें प्रियंका चोपड़ा पर टिक गईं.उनके लुक ने एक बार फिर सभी को अपना दीवाना बना दिया. पति निक जोनस के साथ पहुंचीं प्रियंका का अंदाज़ इतना शाही था कि हर कैमरा उनकी ओर मुड़ गया.;

( Image Source:  x-@noScrubs96 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Jan 2026 9:00 AM IST

Golden Globes 2026 की ग्रैंड इविनिंग शुरू होते ही रेड कार्पेट पर जैसे ही प्रियंका चोपड़ा ने कदम रखा, सभी की निगाहें उन पर टिक गई. बतौर प्रेज़ेंटर इस अवॉर्ड शो में शामिल होने पहुंचीं प्रियंका ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. Dior के ऑफ-शोल्डर गाउन में उनकी एंट्री किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं थी.

प्रियंका के एलिगेंस, ग्रेस और ग्लैमर का यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखकर साफ था कि ग्लोबल मंच पर प्रियंका क्यों हमेशा अलग पहचान बनाती हैं. चलिए एक नजर डालते हैं उनके पूरे लुक पर.

Dior गाउन में प्रियंका की रॉयल एंट्री

रेड कार्पेट पर कदम रखते ही प्रियंका चोपड़ा का आउटफिट खुद एक कहानी कहता नजर आया. उन्होंने इस खास मौके के लिए नेवी ब्लू रंग का स्ट्रैपलेस डियोर हाउट कुट्योर गाउन चुना. गाउन का फिटेड बॉडीस उनके लुक को क्लासिक टच दे रहा था, जबकि टू-टियर स्कर्ट में मूवमेंट और ग्रेस साफ झलक रही थी. यह आउटफिट न ज्यादा ओवरडन था, न ही सादा—बल्कि बिल्कुल परफेक्ट बैलेंस में था.

x-@StacySuperDuper

नेकलेस ने बढ़ाया ग्लैमर

प्रियंका का लुक सिर्फ गाउन तक सीमित नहीं था. उन्होंने अपने आउटफिट को और खास बनाने के लिए डायमंड से जड़ा बुलगारी नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और रिंग पहनी. जैसे ही फ्लैश लाइट्स चमकीं, उनके गहनों की रौशनी ने पूरे रेड कार्पेट को और दमकता बना दिया. ग्लैमर नाइट में प्रियंका का स्टाइल यह साफ दिखाता है कि वो क्यों हर इंटरनेशनल इवेंट में अलग नजर आती हैं.

x-@cutejasmincute

हेयरस्टाइल भी कमाल

प्रियंका चोपड़ा का हेयरस्टाइल भी उनके इस रॉयल लुक की तरह ही बेहद खास नजर आया. ऑफ शोल्डर गाउन के साथ उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल चुना, जिसमें हल्की वेव्स उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रही थीं. यह सॉफ्ट और एलिगेंट हेयरस्टाइल न सिर्फ गाउन के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था, बल्कि उनके पूरे लुक को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा था.

x-@cutejasmincute

 निक जोनस के साथ परफेक्ट पावर कपल मोमेंट

प्रियंका के साथ चलते नजर आए निक जोनस भी किसी से कम नहीं लगे. हालांकि इस शाम की कहानी प्रियंका के आउटफिट के इर्द-गिर्द घूमती रही, लेकिन निक का डबल-ब्रेस्टेड पिनस्ट्राइप टक्सीडो उनके लुक को और मजबूत बना रहा था. दोनों ने फैंस और फोटोग्राफर्स को मुस्कुराते हुए ग्रीट किया और उनकी सिग्नेचर पोज़ ने लोगों को पुराने मेट गाला पलों की याद दिला दी.

स्टाइल जो बन गया यादगार

गोल्डन ग्लोब्स 2026 की यह रात कई सितारों से सजी हुई थी, लेकिन प्रियंका चोपड़ा का आउटफिट और उनका कॉन्फिडेंस इस शाम को खास बना गया. उनका यह लुक सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह साबित करता है कि जब प्रियंका रेड कार्पेट पर उतरती हैं, तो वो सिर्फ चलती नहीं, वो इतिहास रचती हैं.

Similar News