Begin typing your search...

आपके वॉशरूम का गैस गीजर कैसे बन सकता है जानलेवा? सर्दियों में नहाते समय ये बातें रखें हमेशा ध्यान में

सर्दियों में गर्म पानी के लिए वॉशरूम का गैस गीजर इस्तेमाल करना आम होता है, लेकिन लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. यूपी के मेरठ में 4 साल के बच्चे रयान की गैस गीजर से दम घुटने के कारण मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर हालत में अस्पताल में है. बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को अकेले गीजर के पास नहीं जाना चाहिए, बाथरूम का दरवाजा थोड़ा खुला रखें, गीजर की सही इंस्टालेशन और मेंटेनेंस करें, सेंसर्स और वेंटिलेशन का इस्तेमाल करें और इमरजेंसी नंबर हमेशा तैयार रखें.

आपके वॉशरूम का गैस गीजर कैसे बन सकता है जानलेवा? सर्दियों में नहाते समय ये बातें रखें हमेशा ध्यान में
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Jan 2026 10:00 PM IST

सर्दियों में ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण घरों में गर्म पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है. कई लोग वॉशरूम में गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए हालिया हादसे ने इसे फिर से साबित कर दिया.

मेरठ के मोहल्ला शहवाजपुर में चार साल के बच्चे रयान की गैस गीजर से दम घुटने के कारण मौत हो गई, जबकि उसका 11 वर्षीय बड़ा भाई अयान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. यह घटना घर और परिवार के लिए चेतावनी है कि गीजर का इस्तेमाल हमेशा सुरक्षा नियमों के तहत होना चाहिए.

  • बच्चों को अकेले गीजर के पास न भेजें- छोटे बच्चे और वरिष्ठ नागरिक कभी भी गीजर के पास अकेले न जाएं. हमेशा किसी बड़े की निगरानी में ही गैस गीजर चालू करें.
  • बाथरूम का दरवाजा थोड़ा खुला रखें- बाथरूम का दरवाजा पूरी तरह बंद करने से भाप और गैस का संकेंद्रण बढ़ सकता है. थोड़ा खुला रखने से हवा का संचार होता रहता है और दम घुटने का खतरा कम होता है.
  • गीजर की सही इंस्टालेशन और नियमित मेंटेनेंस- गीजर को हमेशा प्रमाणित टेक्नीशियन से ही इंस्टाल करें. समय-समय पर पाइपलाइन, वेंट और गीजर की जांच करवाते रहें.
  • सेंसर्स और वेंटिलेशन का इस्तेमाल- नई तकनीक वाले गीज़रों में गैस लीक डिटेक्टर और ऑटोमैटिक शटऑफ सिस्टम होते हैं. बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन और उचित वेंटिलेशन का ध्यान रखें.
  • गीजर चालू रहते समय सतर्क रहें- गीजर चालू होने के दौरान लंबे समय तक बाथरूम में न रहें. भाप और गैस के स्तर पर नजर रखें और जरूरत पड़ते ही तुरंत बाहर निकलें.
  • छोटे बच्चों के लिए गीजर का समय सीमित रखें- बच्चों का नहाने का समय कम रखें. समय-समय पर उन्हें बाथरूम से बाहर आने दें ताकि सांस लेने में कोई दिक्कत न हो.
  • इमरजेंसी नंबर हमेशा तैयार रखें- अगर गैस लीक या दम घुटने जैसी स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत 100/108 पर कॉल करें और बच्चों को हवादार जगह पर ले जाएx.

लाइफस्टाइल और परिवार की सुरक्षा

गीजर ठंड में आराम और गर्म पानी देता है, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन करना उतना ही जरूरी है. छोटे बदलाव जैसे बाथरूम का दरवाजा थोड़ा खुला रखना, बच्चों की निगरानी, और सही इंस्टालेशन आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

UP NEWS
अगला लेख