क्या है एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट? जवां और खूबसूरत दिखने के लिए जिसका सहारा ले चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
हाल ही में शेफाली जरीवाला के निधन से दुनिया भर के फैंस को झटका लगा है साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट का सहारा ले रही थी. कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुले तौर पर एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स लेने की बात स्वीकारी है.;
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट (Anti-Aging Treatment) एक ऐसा ट्रीटमेंट या प्रोसेस है, जिसका मकसद है बुढ़ापे के लक्षणों को कम करना और स्किन व बॉडी को ज्यादा जवान और स्वस्थ दिखाना होता है. यह ट्रीटमेंट न केवल ब्यूटी के लिए बल्कि कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए भी लिया जाता है. इसमें कई तरीके, दवाएं और कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं. यह एक स्ट्रांग एंटीऑक्सिडेंट है, जो शरीर में मौजूद टॉक्सिक एलिमेंट्स को साफ करने में मदद करता है.
इसका इस्तेमाल आमतौर पर स्किन व्हाइटनिंग और स्किन डिटॉक्स के लिए किया जाता है. यह इंजेक्शन के रूप में सीधे नसों में दिया जा सकता है, या टैबलेट के रूप में लिया जा सकता है. जिसके इस्तेमाल बॉलीवुड की यह बड़ी स्टार्स लेती है, जैसा की हाल ही में 'कांटा लगा गर्ल' का भी नाम इसमें शामिल है कि वह अपनी शाइनिंग स्किन और ब्यूटी के लिए एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट का सहारा लेती थी और रिपोर्ट के मुताबिक कहीं न कहीं यह उनकी मौत का कारण बनी. आइये नजर डालते हैं उन एक्ट्रेस पर.
नीलम कोठारी
नेटफ्लिक्स के चर्चित रियलिटी शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में कई ग्लैमरस बॉलीवुड पत्नियों की निजी ज़िंदगी और उनके असली अंदाज़ को कैमरे के सामने दिखाया गया. इस शो की खास बात यह थी कि इसमें दिखाए गए कई पल पूरी तरह अनफ़िल्टर्ड और रियल थे. जिनमें से एक पल में एक्ट्रेस और ज्वैलरी डिज़ाइनर नीलम कोठारी को बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेते हुए दिखाया गया. यह सीन खास इसलिए बन गया, क्योंकि नीलम उन गिनी-चुनी भारतीय हस्तियों में से हैं, जिन्होंने खुलेआम कैमरे पर अपने एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट को स्वीकार किया, और दिखाया कि ग्लैमर की दुनिया में परफेक्शन को बनाए रखना कितना जरूरी और चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
शिल्पा शेट्टी
फिटनेस आइकॉन मानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी की स्किन और फिगर दोनों ही आज भी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वह फेशियल स्किन ट्रीटमेंट्स, विटामिन सी थेरेपी और स्किन फर्मिंग की प्रक्रिया का पालन करती हैं. ग्लूटाथियोन इंजेक्शन के लिए भी उनका नाम कई बार मीडिया में आया है. शिल्पा ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी नाक पर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई, जिसे एक बेस्ट प्लास्टिक सर्जन ने किया। हालांकि यह पूरी तरह से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट नहीं है, लेकिन यह उनकी appearance को बेहतर बनाने के लिए था. वह रेगुलर हाई इंटेंस फोकस्ड अल्ट्रासाउंड (HIFU) और मॉर्फियस-8 जैसे ट्रीटमेंट्स का भी सहारा लेती हैं, जो स्किन को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित आज भले ही 57 साल की हो चुकी हों, लेकिन उनका फेस, स्माइल और स्किन अब भी लाखों लोगों को प्रभावित करता है. इस सवाल का जवाब आंशिक रूप से उनके स्किनकेयर रूटीन और आधुनिक एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स में छिपा है. मुंबई की जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जूशिया सरीन के अनुसार, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स अब स्किन की देखभाल के लिए HIFU (High-Intensity Focused Ultrasound) जैसी तकनीकों का सहारा लेते हैं, जो बिना सर्जरी के भी चेहरे को जवां बना सकती हैं. HIFU यानी हाई इंटेंसिटी फोकस्ड अल्ट्रासाउंड, एक नॉन-सर्जिकल फेस लिफ्ट प्रोसेस है, जो स्किन की गहराई में जाकर कोलेजन (Collagen) उत्पादन को बढ़ावा देती है.
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन, जो अपनी ख़ूबसूरती, कॉन्फिडेंस और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने भी समय के साथ एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स का सहारा लिया है और खास बात ये है कि उन्होंने इसे कभी छुपाया नहीं. सुष्मिता न सिर्फ एक ब्यूटी आइकॉन हैं, बल्कि वे उन कुछ बॉलीवुड हस्तियों में से हैं जो खुलकर 'एजिंग ग्रेसफुली' और 'स्मार्ट एजिंग' के बारे में बात करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता सेन ने बोटॉक्स का सहारा लिया है ताकि उनके चेहरे की झुर्रियां कम हो साथ उन्होंने लिप सर्जरी भी करवाई है.