बोरिंग सेक्स लाइफ को दूर करने लिए Hotwifing आज़मा रहे शादीशुदा कपल्स, जानें क्या है यह ट्रेंड
सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है. खासतौर पर रिश्तों को लेकर नई-नई चीजें पता चलती हैं. ऐसे में शादीशुदा लोगों के लिए Hotwifing ट्रेंड फेमस हो रहा है, जिसे कपल अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने के लिए ट्राई कर रहे हैं.

शादी या लंबे रिश्ते के कुछ सालों बाद कई कपल ये महसूस करते हैं कि उनके बीच का रोमांच या सेक्सुअल एक्साइटमेंट पहले जैसा नहीं रहा. कुछ लोग इसे ठीक करने के लिए डेट नाइट्स, एक साथ ट्रैवल, या बेडरूम में कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं.
लेकिन आजकल कुछ कपल्स एक अनोखा तरीका आजमा रहे हैं, जिसे ‘हॉटवाइफिंग’ कहा जाता है. यह काफी ट्रेंड कर रहा है. यह तरीका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह चर्चा में है.
‘हॉटवाइफिंग’ क्या होता है?
हॉटवाइफिंग एक तरह का कंसेंट बेस्ड ओपन रिलेशनशिप है. इसमें एक शादीशुदा या कमिटेड महिला अपने पति या पार्टनर की जानकारी और सहमति से दूसरे पुरुषों के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाती है. इसमें पति को भी यह सब पता होता है और कई बार वह खुद भी इसमें शामिल होता है या देखता है.
जैसे कोई मेरी कार टेस्ट कर रहा हो
डेली मेल के साथ एक इंटरव्यू में लोगन नाम के एक पति ने कहा था कि ' ये ऐसा है जैसे आप किसी दोस्त को अपनी कार चलाने देते हैं. उसे पता चलता है कि ये कार कैसी है और आपको लगता है कि आपके पास कुछ खास है.' उसके लिए यह गर्व की बात थी, न कि शर्म की.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट का मानना है कि हॉटवाइफिंग कई बार रिश्ते में फिर से एक्साइटमेंट और यौन तनाव भर देता है. अगर इसे समझदारी से किया जाए, तो यह महिलाओं का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाता है. रिश्ते में नई एनर्जी लाता है और एक तरह से मन को ताजगी देता है.
क्यों करते हैं लोग ऐसा?
रिश्ते में बोरियत, सेक्स लाइफ से संतुष्ट न होना, पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के अलावा इमोशनल दूरी या कम्युनिकेशन गैप और एक्साइटमेंट की तलाश जैसे कई फैक्टर्स हैं, जिनके कारण लोग ऐसा करते हैं.
क्या ये तरीका सबके लिए सही है?
हर कपल के लिए यह तरीका काम नहीं करता है. इसमें बहुत क्लियर बातचीत, सीमाएं तय करना और इमोशनल मैच्योरिटी की ज़रूरत होती है. अगर यह सही तरीके से और सहमति से किया जाए, तो यह कुछ लोगों के लिए रिश्ते को फिर से जिंदा करने का तरीका बन सकता है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल केवल समस्याओं से भागने के लिए किया जाए, तो यह और भी बड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है.
ऑनलाइन दुनिया में बढ़ती चर्चा
रेडिट और टिक टॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर कई कपल्स अपने हॉटवाइफिंग एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनका सेक्स लाइफ दोबारा ज़िंदा हो गई, जबकि कुछ लोगों को इसमें जलन, अफसोस और कंफ्यूजन का सामना करना पड़ा.