Starbucks के Logo में खुले बाल वाली लड़की नहीं है इंसान, जानें कंपनी को कहां से आया इस डिजाइन का आइडिया

दुनियाभर में कॉफ़ी के नाम पर पहचानी जाने वाली कंपनी Starbucks अपने महंगे कप्स से ज़्यादा अपने हरे रंग के लोगो की वजह से चर्चा में रहती है. इस लोगो के बीचों-बीच खुले बालों वाली एक लड़की नज़र आती है, जिसे ज़्यादातर लोग असली इंसान समझ बैठते हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Dec 2025 2:43 PM IST

ज्यादातर लोगों को कॉफी पीना पसंद होता है, लेकिन Starbucks की कॉफी की बात ही अलग होती है. अक्सर लोग इस कॉफी को पीकर शोऑफ जरूर करते हैं, यानी सोशल मीडिया पर ब्रांड के कप के साथ फोटो शेयर करना तो बनता है. ऐसे में अक्सर कंपनी के लोगो पर नजर जाती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

स्टारबक्स के लोगो में एक खुले बाल वाली लड़की दिखती है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर यह है कौन? कंपनी को इस डिजाइन का आइडिया कहां से आया?

पहले ब्राउन फिर ग्रीन हुआ लोगो 

स्टारबक्स ब्रांड को 50 साल से ज्यादा हो गए हैं और इस दौरान कंपनी का लोगो कई बार बदल चुका है. पहले यह ब्राउन रंग में था, फिर हरा हो गया, लेकिन एक बात हमेशा एक जैसी रही- लोगो के बीच में लड़की. खुले बालों वाली ये लड़की अब स्टारबक्स की शान और पहचान बन गई है.

कौन है स्टारबक्स लोगो की लड़की?

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दरअसल, स्टारबक्स के लोगो में दिखने वाली लड़की कोई असली इंसान नहीं है, बल्कि एक मायथोलॉजिकल किरदार है, जिसका नाम सिरेन है. पुरानी कहानियों में सिरेन को दो पूंछ वाली जलपरी के रूप में दिखाया जाता था, जो अपनी खूबसूरती और रहस्यमयी अंदाज़ के लिए जानी जाती थी. 

ये भी पढ़ें :220-320 नहीं... 420 ही क्यों कहलाते हैं ठग? आखिर धोखेबाज़ों की पहचान कैसे बना यह नंबर

इस किताब से आया डिजाइन का आइडिया

1971 में स्टारबक्स के फाउंडर ने Moby Dick किताब उठाई और उसमें समुद्र व जलपरी की कहानी पढ़कर इतने इंप्रेस हो गए कि उनके दिमाग में बल्ब जल उठा. उन्होंने सोचा, “कॉफ़ी का ब्रांड है, समंदर से कनेक्शन है, तो क्यों न इसी जलपरी को लोगो में बिठा दें?” बस फिर क्या था-वही सिरेन आज तक स्टारबक्स की पहचान बनी हुई है.

समुद्र और स्टारबक्स का कनेक्शन 

अब सवाल ये आता है कि भला जलपरी का Starbucks से क्या लेना-देना? दरअसल, स्टारबक्स का पहला स्टोर अमेरिका के सिएटल में खुला था, जो समंदर के बिल्कुल पास बसा है. उस दौर में कॉफ़ी के दाने जहाज़ों से समुद्र पार करके सिएटल पहुंचते थे. फाउंडर्स को लगा कि जब हमारी कॉफ़ी भी समंदर की सैर करके आती है, तो लोगो में जलपरी होना तो बनता है! बस इसी सोच के साथ सिरेन को लोगो में जगह मिल गई और वह समुद्र से लेकर कॉफ़ी कप तक की पूरी कहानी कहने लगी.


Similar News