Father's Day 2025: एक बेटी की पहल और रच दिया इतिहास, जानें फादर्स डे की पूरी कहानी

कुछ रिश्ते शब्दों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं जैसे एक पिता का रिश्ता. वह कम बोलता है, पर सब कुछ समझता है. उनकी डांट में छुपी होती है चिंता और उनकी खामोशी में बसी होती है अपार प्यार. पिता के इन बलिदानों को याद करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Jun 2025 4:50 PM IST

जब हम जिंदगी की राह पर अपने पहले कदम रखते हैं, तो एक मजबूत हाथ हमारे छोटी सी उंगलियों को थामे होता है, वो हाथ जो न कभी कांपता है, न कभी थमता. वो साथ होता है हमारे पिता का, जो बिना कुछ कहे, हमारी हर जरूरत, हर डर और हर सपने का भार अपने कंधों पर उठाते हैं.

फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, एक ऐसा मौका है, जब हम उन अनकहे जज़्बातों, उस निःस्वार्थ प्यार और जिम्मेदारियों की चुपचाप निभाई गई कहानियों को याद करते हैं, जो एक पिता की जिंदगी का हिस्सा होती हैं. मदर्स डे की तरह फादर्स डे भारत सहित अधिकतर देशों में यह जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. अब आइए विस्तार से जानें कि फादर्स डे क्यों और कैसे शुरू हुआ, इसका इतिहास और महत्व क्या है.

क्या है फादर्स डे की कहानी

पिताओं के सम्मान में पहला कार्यक्रम 5 जुलाई 1908 को हुआ था, जब वेस्ट वर्जीनिया की एक चर्च ने एक स्पेशल संडे को धर्मोपदेश का आयोजन किया. यह फेयरमोंट कोल कंपनी की मोनोंगा खदान में पिछले दिसंबर हुए विस्फोट में मारे गए 362 खनिकों की याद में किया गया था. हालांकि यह कार्यक्रम भावनात्मक और महत्वपूर्ण था, लेकिन यह दिन केवल उन लोगों को याद करने का था.

फादर्स डे का इतिहास

फादर्स डे की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई. इसका श्रेय सोनोरा स्मार्ट डॉड नाम की महिला को जाता है, जिन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन की शुरुआत की. सोनोरा का जन्म अर्कांसस में हुआ था. उनकी मां की मृत्यु हो गई थी, जब वह बहुत छोटी थीं. उनके पिता विलियम स्मार्ट एक सिविल वॉर के सैनिक थे, जिन्होंने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अपने 6 बच्चों की परवरिश अकेले की.

जब 1908 में मदर्स डे की शुरुआत हुई, तब सोनोरा को लगा कि पिता के लिए भी एक विशेष दिन होना चाहिए, क्योंकि उनके पिता ने मां की भूमिका भी निभाई थी. उन्होंने यह विचार चर्च और सरकारी अधिकारियों के सामने रखा.

पहली बार फादर्स डे कब मनाया गया?

19 जून 1910 को वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में पहली बार फादर्स डे मनाया गया. सालों तक यह दिन नॉन-ऑफिशियल रूप से मनाया जाता रहा. इसके बाद 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इसे एक नेशनल हॉलिडे घोषित किया.

फादर्स डे का महत्व

यह दिन पिता के त्याग, परिश्रम और प्रेम को सम्मान देने का दिन है. बच्चों के साथ पिता के भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने का दिन है. यह दिन परिवारों में पिता की भूमिका की सराहना करने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने का दिन है.

Similar News