महंगे प्रोडक्ट छोड़ें! डैंड्रफ से लेकर रूखे बालों तक, सर्दी में ये एक चीज दूर कर देगी आपकी सारी परेशानी
सर्दियों में गर्म पानी से नहाना आराम देता है, लेकिन इसका असर बालों पर नेगेटिव पड़ सकता है. रूखापन, बेजानपन, डैंड्रफ और बालों का झड़ना इस मौसम की आम परेशानियां हैं. ठंडी हवा और कम नमी भी स्कैल्प को सूखा बना देती है.;
बालों की समस्याओं के लिए देसी नुस्खा
(Image Source: META AI )सर्दियों में बालों की देखभाल कई लोगों के लिए चुनौती बन जाती है. ठंडी हवा और गर्म पानी से नहाने की आदत बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना देती है. इसके अलावा, स्कैल्प में डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं. कई लोग महंगे शैम्पू और कंडीशनर का सहारा लेते हैं, लेकिन इसका असर हमेशा लंबे समय तक टिकता नहीं.
असल में सर्दियों में बालों की समस्याओं का हल आपके घर में मौजूद एक प्राकृतिक चीज में छुपा है. यह ना सिर्फ डैंड्रफ को कम करती है, बल्कि बालों को मॉइस्चराइज, मजबूत और चमकदार भी बनाती है. इसके नियमित इस्तेमाल से रूखापन, टूटना और बालों का झड़ना जैसी परेशानियां आसानी से दूर हो सकती हैं, और महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत भी नहीं रहती.
सर्दियों में क्यों बढ़ती हैं बालों की समस्याएं?
सर्दी के मौसम में हवा रूखी हो जाती है. इसके अलावा, गर्म पानी से नहाने के कारण भी बालों पर बुरा असर पड़ता है. दरअसल, गर्म पानी स्कैल्प की नैचुरल नमी छीन लेता है. इससे स्किन सूखने लगती है और परतें झड़कर डैंड्रफ का रूप ले लेती हैं. रूखी जड़ों की वजह से बाल कमजोर होते हैं और टूटने लगते हैं. मौसम का असर मिलकर इस समस्या को और बढ़ा देता है.
बालों में लगाएं ये चीज
बालों की हर तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप अपने गार्डन में मौजूद एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों में ताज़ा एलोवेरा जेल स्कैल्प पर लगाने से यह प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है. यह जड़ों तक न्यूट्रिशन पहुंचाता है, सूखापन कम करता है और बालों का गिरना भी कम करता है. इसके रोजाना यूज से बाल घने, मुलायम और चमकदार दिख सकते हैं.
एलोवेरा जेल लगाने का तरीका
बालों में एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए. वरना पूरा फायदा नहीं मिलता है. एलोवेरा जेल को स्कैल्प और बालों के सिरों तक मसाज करें, 30 से 60 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें. इसे गीले बालों पर लीव-इन कंडीशनर की तरह भी लगाया जा सकता है. चाहें तो तेल या अन्य इंग्रीडियंट्स के साथ मिलाकर ओवरनाइट मास्क भी बना सकते हैं. लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे
एलोवेरा में सूजन कम करने और फंगल तत्वों से लड़ने की क्षमता पाई जाती है. यह जलन और खुजली को शांत करता है तथा डेड स्किन को हटाने में मददगार होता है. इससे पपड़ी कम होती है और स्कैल्प साफ महसूस होता है.
बालों की ग्रोथ और मजबूती
इसमें मौजूद एंजाइम डेड स्कैल्प सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं, जिससे बालों के उगने के लिए बेहतर वातावरण बनता है. अमीनो एसिड और प्रोटीन बालों को भीतर से मजबूत बनाते हैं, जिससे टूटना कम होता है और लचीलापन बढ़ता है.
डीप क्लीनिंग और कंडीशनिंग
एलोवेरा में मौजूद तत्व एक्सट्रा ऑयल और गंदगी को धीरे-धीरे साफ करते हैं, बिना बालों को सुखाए. यह बालों को कंडीशन करता है, फ्रिज़ कम करता है और नेचुरल शाइन देता है. हल्का जेल होने के कारण यह स्टाइलिंग में भी फायदेमंद हो सकता है.