अब New Year पर बाहर न जाने का मलाल खत्म! घर बैठे ऐसे एन्जॉय करें ये दिन

अगर आप किसी कारण से नए साल पर बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो परेशान न हो. आप घर पर ही इस दिन का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. होम पार्टी का अपना ही अलग मजा है. नए साल के जश्न को दोगुना करने के लिए ये काम करें.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Dec 2024 4:16 PM IST

जैसे-जैसे 2025 करीब आ रहा है. नए साल का जश्न मनाने की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. आखिरकार यह फ्यूचर के लिए इरादे तय करने का सही समय है. क्या इस बार आप नए साल पर बाहर नहीं जा रहे हैं? ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही बेहतरीन तरीके से नए साल का वेलकम कर सकते हैं. 

अगर आप नए साल पर कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं, तो गेम नाइट प्लान कर सकते हैं. आप आर्टिकुलेट, मोनोपोली और यूनो खेल सकते हैं. इसके अलावा, दमशरास और ट्रूथ एंड डेयर से बेहतर क्या ही हो सकता है. इसके अलावा, लूडो और कैरम गेम भी आपके नए साल के जश्न को दोगुना कर सकता है.

होम थिएटर बनाएं

अक्सर हम नए साल पर कहीं बाहर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. क्या आपको अपनी पसंद की मूवी के साथ नए साल का वेलकम करना चाहते हैं? तो क्यों न अपने लिविंग रूम को होम थिएटर में बदल दिया जाए?

इसके लिए आपको बस एक स्मार्टफोन प्रोजेक्टर की जरूरत होगी. ये बिल्कुल भी महंगे नहीं होते हैं. बस मूवी को प्रोजेक्ट करने के लिए एक खाली दीवार या व्हाइट बेडशीट चाहिए. बेशक, पॉपकॉर्न, आइसक्रीम और शैंपेन भी जरूरी है. इससे आपका नए साल बेहतरीन जाएगा.

सितारों की छांव में कैंपिंग

तारों के नीचे खुले कैम्पफ़ायर के पास नए साल की शुरुआत देखने से ज़्यादा रोमांचक क्या हो सकता है? छत पर एक टेंट, बॉर्न फायर के साथ पसंदीदा खान सोचकर ही मन खुश हो जाता है.

कराओके है अच्छा ऑप्शन

यह कहना गलत नहीं होगा कि कराओके काफी लोगों पसंद आता है. इसके लिए अलग-अलग दशकों और स्टाइल के गानों वाली थीम वाली प्लेलिस्ट बनाएं. इसके बाद खुद से गानों की शुरुआत करें. इसके बाद सोलो परफॉर्मेंस से महफिल लूट लें.

डेट नाइट करें प्लान

क्या आपका कोई पार्टनर है? तो क्यों न अपनी न्यू ईयर पार्टी को एक बेहतरीन डेट नाइट बनाया जाए? अपने पार्टनर को घर बुलाएं. उनके लिए फेवरेट खाने के साथ ड्रिंक सर्व करें. इतना ही नहीं, दिन को और स्पेशल बनाने के लिए मूवी देखें.

Similar News