बर्तन धोने से लेकर कपड़ों को सुखाने तक, सर्दियों में ये हैक्स कर देंगे घर के काम आसान और नहीं लगेगी ठंड

सर्दियों का मौसम आते ही घर के काम जैसे बर्तन धोना, कपड़े सुखाना या सुबह जल्दी उठकर सफाई करना, सब कुछ किसी बड़ी चुनौती जैसा लगने लगता है.लेकिन अगर कुछ छोटे-छोटे घरेलू हैक्स अपना लिए जाएं, तो आपका काम आसान हो सकता है.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 Nov 2025 2:12 PM IST

सर्दियों का मौसम जैसे ही शुरू होता है, ठंडी हवाओं के साथ आलस भी आने लगता है. सुबह बिस्तर से निकलना मुश्किल, बर्तन धोते वक्त ठंडे पानी से हाथ सुन्न, और कपड़े सुखाने में भी घंटों लग जाते हैं. ऐसे में घर के छोटे-छोटे काम बड़ी चुनौती बन जाते हैं.

लेकिन अगर थोड़ी समझदारी और कुछ आसान हैक्स अपना लिए जाएं, तो यही ठंडी सुबहें भी सुहानी लगने लगती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू ट्रिक्स जो सर्दियों में आपका काम बहुत आसान बना देंगे.

बर्तन धोना बनेगा आसान काम

ठंडे पानी में बर्तन धोना किसी सज़ा से कम नहीं लगता. इस झंझट से बचने के लिए सिंक में थोड़ा गर्म पानी डाल लें या फिर रबर ग्लव्स पहनकर बर्तन धोएं. इससे हाथ भी सुरक्षित रहेंगे और काम भी जल्दी होगा. अगर बर्तन में तेल या चिकनाई ज्यादा है, तो पहले उन्हें थोड़े गुनगुने पानी में भिगो दें. इससे स्क्रबिंग आसान हो जाएगी.

 कपड़े जल्दी सुखाने का स्मार्ट तरीका

सर्दियों में धूप कम निकलती है और कपड़े सूखने में बहुत वक्त लगता है. ऐसे में एक आसान उपाय है. कपड़ों को वॉशिंग मशीन में स्पिन करने के बाद कमरे के अंदर पंखे के नीचे या हीटर के पास टांग दें. अगर आपके पास आयरन है, तो हल्का इस्त्री करके भी नमी को कम किया जा सकता है. इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे और उनमें बदबू भी नहीं आएगी.

बाथरूम की ठंड से राहत

सुबह नहाना सबसे मुश्किल काम लगता है. अगर आपके पास गीजर नहीं है, तो नहाने से पहले एक बाल्टी गर्म पानी की तैयार रखें और बाथरूम का दरवाज़ा कुछ मिनट पहले बंद कर दें ताकि अंदर की हवा थोड़ी गर्म हो जाए. साथ ही, फर्श पर मैट बिछा लें ताकि पैरों को ठंड न लगे.

रसोई का काम

रसोई में काम करते वक्त ठंड बहुत सताती है. ऐसे में रसोई में फर्श पर मैट बिछा लें ताकि पैरों को ठंड न लगे. इससे रसोई का तापमान बढ़ जाएगा. हाथों को गर्म रखने के लिए बीच-बीच में गुनगुना पानी पीते रहें.

घर को बनाएं आरामदायक कोना

कमरे में ठंड कम करने के लिए खिड़कियों के किनारों पर मोटे पर्दे लगाएं और फर्श पर गलीचा या कार्पेट बिछाएं. इससे न केवल ठंडी हवा अंदर आने से रुकेगी, बल्कि घर में गर्माहट भी बनी रहेगी.

Similar News