Begin typing your search...

Haarsh Limbachiya ने Bharti Singh को गिफ्ट की 20 लाख की Bulgari Watch! लाफ्टर क्वीन बनीं लग्जरी क्वीन

भारती ने व्लॉग में खुद बताया कि उन्हें ये घड़ी सबसे पहले बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पर देखी थी. प्रियंका अक्सर बुलगारी की सर्पेंटी सीरीज की घड़ियां पहनती नजर आती हैं. भारती को वो इतनी पसंद आई कि वो हमेशा सोचती रहती थी- काश मेरे पास भी ऐसी हो! और फिर आया हर्ष का ये प्यारा सरप्राइज.

Haarsh Limbachiya ने Bharti Singh को गिफ्ट की 20 लाख की Bulgari Watch! लाफ्टर क्वीन बनीं लग्जरी क्वीन
X
( Image Source:  Instagram : harti.laughterqueen )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Nov 2025 3:49 PM

भारती सिंह (Bharti Singh) तो हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं, वो हंसाती हैं, लोगों का दिल जीतती हैं, और अपनी एनर्जी से सबको इंस्पायर करती हैं. लेकिन इस बार बात कुछ अलग है. इस बार उनकी चमक स्टेज की लाइट्स से नहीं, बल्कि उनकी कलाई पर चमक रही एक सुपर लग्जरी घड़ी से आ रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कॉमेडियन, होस्ट और प्रोड्यूसर भारती सिंह की, जिन्हें फैंस प्यार से 'लाफ्टर क्वीन' कहते हैं. उनकी जिंदगी में एक नया और शानदार सरप्राइज आया, जब उनके पति और राइटर हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें करीब 20 लाख रुपये की एक कमाल की घड़ी गिफ्ट की. ये पल उनके लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में कैद हो गया, जिसका टाइटल है 'हर्ष ने दी मुझे सबसे महंगी घड़ी' व्लॉग अपलोड होते ही वायरल हो गया. लोग न सिर्फ भारती और हर्ष के बीच के प्यारे पलों को देखकर खुश हो रहे हैं, बल्कि उस घड़ी की खूबसूरती पर भी फिदा हो गए हैं.

भारती को ये घड़ी बहुत पहले से पसंद थी, और अब वो उनकी कलाई पर चमक रही है!. ये कोई आम घड़ी नहीं है, बल्कि दुनिया के सबसे फेमस लग्जरी ब्रांड बुलगारी की 'सर्पेंटी टुबोगास' घड़ी है. ये घड़ी स्टाइल और पावर का परफेक्ट सिंबल है. इसे 18 कैरेट पिंक गोल्ड और स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. इसका डिजाइन ऐसा है कि वो कलाई के चारों तरफ दो बार लिपटती है, बिल्कुल एक सांप की तरह जो घूमकर लिपट जाता है. बुलगारी ब्रांड का ये सर्प (स्नेक) वाला डिजाइन बहुत पुराना और फेमस है, जो ताकत, सुंदरता और मिस्ट्री को दिखाता है.

सनलाइट से चमकता है डायल

घड़ी के चारों तरफ चमकते डायमंड जड़े हुए हैं, और इसका डायल हरे रंग का है जो सूरज की रोशनी जैसे चमकता है. ये सब मिलाकर घड़ी को इतना एलिगेंट और सेक्सी लुक देता है कि देखते ही दिल खुश हो जाता है. जो लोग शानदार चीजें पसंद करते हैं, उनके लिए ये घड़ी बिल्कुल आर्ट का पीस है ज्यादा शोर नहीं, बस शांत तरीके से लग्जरी दिखाती है.

प्रियंका चोपड़ा से इंस्पिरेशन, और फिर सरप्राइज!

भारती ने व्लॉग में खुद बताया कि उन्हें ये घड़ी सबसे पहले बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पर देखी थी. प्रियंका अक्सर बुलगारी की सर्पेंटी सीरीज की घड़ियां पहनती नजर आती हैं. भारती को वो इतनी पसंद आई कि वो हमेशा सोचती रहती थी- काश मेरे पास भी ऐसी हो! और फिर आया हर्ष का ये प्यारा सरप्राइज. हर्ष ने भारती की ये ख्वाहिश पूरी कर दी. व्लॉग में भारती बहुत खुश होकर चिल्लाती हैं- प्रियंका चोपड़ा, सुन रही हो? मैंने भी ले ली ये घड़ी.' ये मजाकिया अंदाज वाली बात सोशल मीडिया पर पहुंच गई, और प्रियंका चोपड़ा ने खुद इंस्टाग्राम पर रिप्लाई किया. प्रियंका ने लिखा, 'मैं देख भी रही हूं, और तुम पर ये घड़ी इतनी अच्छी लग रही है... बहुत ज्यादा! तुम तो बुलगारी की नेक्स्ट ब्रांड एंबेसडर बन जाओ!' प्रियंका की ये तारीफ सुनकर भारती और उनके फैंस कितने खुश हुए होंगे, सोच सकते हो!.'

अगला लेख