टापू पर बनी जेल, तो कहीं सूरज की रोशनी से कोसों-दूर, ये हैं दुनिया की सबसे टाइट सिक्योरिटी जेल, जहां से भागना नामुमकिन

दुनिया में कई ऐसी जेल हैं, जिनका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऊंची-ऊंची दीवारें, कई परतों की सुरक्षा, चौबीसों घंटे निगरानी और आधुनिक तकनीक से लैस ये जेलें इतनी मजबूत हैं कि यहां से भागने की कल्पना भी करना मुश्किल है.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 Dec 2025 3:49 PM IST

अपराध की दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिनके लिए साधारण जेल काफी नहीं मानी जाती हैं. ऐसे अपराधियों को कैद करने के लिए दुनिया ने ऐसी जेलें बनाई हैं, जो सिर्फ चार दीवारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समंदर, पहाड़, अंधेरा और तकनीक सब मिलकर पहरा देते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कहीं ये जेलें चट्टानी द्वीपों पर बसी हैं, जहां चारों ओर मौत जैसी ठंडी लहरें हैं, तो कहीं ऐसी कोठरियां हैं जहां कैदी बरसों तक सूरज की सीधी रोशनी नहीं देख पाते. इन जेलों की सुरक्षा इतनी सख़्त है कि यहां से भागने की कोशिश करना खुद को तबाही के हवाले करने जैसा माना जाता है. आइए जानते हैं दुनिया की उन सबसे टाइट सिक्योरिटी जेलों के बारे में, जहां से निकल पाना नामुमकिन समझा जाता है.

फुचु जेल: जापान की अडिग सुरक्षा

टोक्यो के पास स्थित फुचु जेल जापान की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है.यह वही जगह है जहां देश के सबसे खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है. इतिहास में इस जेल ने युद्धकालीन कैदियों को भी देखा है. तकनीक, अनुशासन और सटीक व्यवस्था के कारण यहां से आज तक कोई भी कैदी भाग नहीं सका. यह जेल जापानी सख़्ती और व्यवस्था का जीवंत उदाहरण है.

एडीएक्स फ्लोरेंस

अमेरिका के कोलोराडो में स्थित एडीएक्स फ्लोरेंस को अक्सर “जेलों की जेल” कहा जाता है. यह वह जगह है जहां इंसान दुनिया से लगभग कट जाता है. कैदियों को ऐसी कोठरियों में रखा जाता है जिनकी बनावट इस तरह की है कि वे बाहर की रोशनी तक ठीक से नहीं देख पाते हैं. दिन के 23 घंटे अकेलेपन में बीतते हैं और संपर्क न के बराबर होता है. सुरक्षा का लेवल इतना कठोर है कि अब तक यहां से किसी के फरार होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. यह जेल अपराधियों के लिए नहीं, बल्कि अपराध के खौफ के लिए जानी जाती है.

ला सैंटे जेल

फ्रांस की राजधानी पेरिस के बीचो-बीच बनी ला सैंटे जेल इतिहास और डर का अनोखा संगम है.19वीं सदी में बनी इस जेल को कड़ी निगरानी और सख़्त अनुशासन के लिए जाना जाता है. यहां से बिना सज़ा पूरी किए बाहर निकलने की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इतिहास में एक बार कुछ कैदियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान सीवेज मार्ग में ही चली गई.यह जेल बताती है कि कभी-कभी भागने की कोशिश खुद सबसे बड़ी सज़ा बन जाती है.

किनचेंग जेल

चीन के बीजिंग के पास पहाड़ियों और घाटियों से घिरी किनचेंग जेल एकांत और ऊंचाई का अनोखा मेल है. समुद्र तल से हजारों फीट ऊपर बनी यह जेल प्राकृतिक सुरक्षा का लाभ उठाती है. हजारों सुरक्षाकर्मी यहां देश के सबसे संवेदनशील कैदियों पर नज़र रखते हैं. दूर-दराज़ इलाका और मजबूत ढांचा इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित जेलों में शामिल करता है.

आर्थर रोड जेल

भारत की बात करें तो मुंबई की आर्थर रोड जेल एक सख़्त और अनुशासित व्यवस्था का उदाहरण है. करीब एक सदी पहले बनी यह जेल शहर की सबसे पुरानी केंद्रीय जेलों में गिनी जाती है. सीमित क्षेत्र में बनी होने के बावजूद इसकी सुरक्षा किसी किले से कम नहीं.ऊंची दीवारें, लगातार निगरानी और कड़े नियम, इन सबके चलते यहां से फरार होना लगभग असंभव माना जाता है.

अलकाट्राज़: पानी के बीच बसा कैदखाना

सैन फ्रांसिस्को के तट से कुछ दूरी पर एक चट्टानी द्वीप पर बनी अलकाट्राज़ जेल आज भले ही बंद हो चुकी हो, लेकिन इसकी कहानी आज भी रोंगटे खड़े कर देती है. चारों ओर ठंडा और उग्र समुद्र, तेज़ धाराएं और कठोर पहरे-यह सब मिलकर इसे लगभग अजेय बनाते थे. आधिकारिक तौर पर इसे 1960 के दशक में बंद कर दिया गया, लेकिन माना जाता है कि यहां से बच निकलना लगभग असंभव था. अलकाट्राज़ आज भी इस बात का प्रतीक है कि प्रकृति खुद कभी-कभी सबसे बड़ी जेलर बन जाती है.

कैंप डेल्टा

क्यूबा में स्थित कैंप डेल्टा को पूरी दुनिया एक विवादित लेकिन बेहद सुरक्षित जेल के रूप में जानती है.अमेरिकी नियंत्रण में चलने वाली यह जेल उन कैदियों के लिए बनी है जिन्हें सबसे ख़तरनाक माना जाता है.यहां निगरानी का स्तर इतना ऊंचा है कि एक कैदी पर कई गार्ड तैनात रहते हैं.यह जेल सिर्फ दीवारों से नहीं, बल्कि रहस्यों और सख़्त नियमों से बनी है.

Similar News