₹1.18 लाख के अनारकली सेट में Bhumi Pednekar बनीं फैशन क्वीन, स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ बिखेरा जलवा

भूमि का यह रॉयल पर्पल लुक हर मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. चाहे शादी का फंक्शन हो, कोई ग्रैंड रिसेप्शन हो या फेस्टिवल्स की शामइस तरह का अनारकली सेट किसी भी महिला को रानी जैसी शान दे सकता है. भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि फैशन की दुनिया में भी उनका स्वाद और स्टाइल सेंस किसी ट्रेंडसेटर से कम नहीं. उनका यह लुक सचमुच 'ग्लैमर विद ग्रेस' का परफेक्ट उदाहरण है.;

( Image Source:  Instagram : bhumipednekar )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हमेशा से ही अपने फैशन स्टेटमेंट और स्टाइल चॉइस के लिए जानी जाती रही हैं. चाहे कोई अवॉर्ड शो हो, रेड कार्पेट इवेंट हो या फिर सोशल मीडिया पर उनकी शेयर की गई तस्वीरें भूमि का हर लुक फैन्स और फैशन लवर्स का ध्यान खींच ही लेता है. हाल ही में भूमि ने एक ऐसा ही लुक शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस बार भूमि पेडनेकर ने मशहूर डिज़ाइनर मृणालिनी राव का डिज़ाइन किया हुआ शानदार रॉयल पर्पल अनारकली सेट पहना.

यह पहनावा भारतीय पारंपरिक परिधान की खूबसूरती और आधुनिक ग्लैमर का परफेक्ट मिश्रण था. इस सेट को 'वेदांत अनारकली सेट' कहा जाता है, जिसकी कीमत करीब ₹1,18,500 है. भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रॉयल पर्पल ड्रेस की कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा, 'कुछ अजीब सा लग रहा है आज, अच्छा अजीब.' इस कैप्शन ने फैन्स को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया, क्योंकि इस लुक में भूमि किसी महारानी से कम नहीं लग रही थी. 

अनारकली की खूबसूरती

भूमि के इस अनारकली सेट की खासियत इसका गहरा रॉयल पर्पल कलर था, जिसे ज्वेल टोन भी कहा जाता है. इस रंग ने भूमि के लुक में शाही ठाठ और गहराई जोड़ दी. नेकलाइन पर सुनहरी कढ़ाई की गई थी, जो इस फ्लोई ड्रेस को और भी खास बना रही थी. स्कैलप्ड किनारे और डेलिकेट एम्बेलिशमेंट्स  ने पूरे पहनावे को संस्कारी और अट्रैक्टिव बनाया. इसका फ्लेयर (घेर) पुराने ज़माने की अनारकली का एहसास दिला रहा था, जिसमें परंपरा और आधुनिकता दोनों झलक रही थी. मैचिंग कढ़ाईदार दुपट्टा भूमि के कंधों पर बड़ी सहजता से डला हुआ था, जो पूरे लुक में ग्रेस और रॉयल्टी का टच ला रहा था. 

गहनों का सिलेक्शन 

भूमि ने अपने अनारकली सेट को मनुवेल मालाबार ज्वैलर्स की खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने लंबे झुमके, गोल्डन ब्रेसलेट और डिज़ाइनर अंगूठियां पहनी. जिन्होंने उनके लुक को और ज्यादा दमदार और ग्लैमरस बना दिया. खास बात यह रही कि गहनों का चुनाव इतना बैलेंस्ड था कि यह ड्रेस की भारी कढ़ाई को ओवरशैडो नहीं कर रहा था, बल्कि उसे और ज्यादा निखार रहा था.

ग्लोइंग मेकअप 

भूमि का मेकअप उनके लुक का अहम हिस्सा था. उन्होंने सॉफ्ट लेकिन ग्लैमरस मेकअप चुना. उनका बेस ग्लोइंग और पॉलिश्ड था, जिससे उनकी स्किन चमक रही थी. गालों पर हल्की वार्म टोन ब्लश ने नैचुरल रेडिएंस दी. आंखों पर हल्के शेड्स का इस्तेमाल हुआ, साथ ही काजल से सजी पलकों ने आंखों की खूबसूरती को और बढ़ा दिया. लिप्स पर न्यूड शेड लगाया गया, जो पर्पल ड्रेस की बोल्डनेस को बैलेंस कर रहा था. हेयरस्टाइल भी बेहद स्टाइलिश था. भूमि ने अपने बालों को स्लीक और बीच से पार्टेड लुक में रखा. पीछे की ओर खींचे गए हाफ-अप स्ट्रक्चर्ड हेयरस्टाइल ने उनके चेहरे को और लंबा व अट्रैक्टिव दिखाया. इससे उनके झुमके और भी उभरकर सामने आए. 

Similar News