सोनाली मैं तुमसे... Sofik sk का Video Viral होने के बाद कैसे-कैसे कमेंट कर रहे यूजर्स? लिखा- तुम कोलकाता की मिया खलीफा...

सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिक SK और सोनाली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके नए रोमांटिक वीडियो पर यूजर्स अजीबोगरीब और भड़काऊ कमेंट्स कर रहे हैं. कभी “Sonali I want to talk to you” तो कभी “तुम कोलकाता की मियां खलीफा.” कुछ लोग उन्हें संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं, जबकि कई फॉलोअर्स खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं. यह विवाद दिखाता है कि वायरल फेम के साथ नफरत, ट्रोलिंग और अनचाहे मैसेज किस तेजी से बढ़ते हैं.;

( Image Source:  insta/sofik1___sonali )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Nov 2025 1:20 PM IST

सोशल मीडिया की दुनिया में प्रसिद्धि उतनी ही तेज़ी से मिलती है जितनी तेज़ी से विवाद पैदा होते हैं. बंगाल के कंटेंट क्रिएटर्स सोफिक SK और सोनाली हाल के दिनों में इसी इंटरनेट इफेक्ट के केंद्र में हैं. एक वायरल वीडियो ने दोनों को रातोंरात पहचान दे दी, लेकिन इसके साथ ही ट्रोलिंग, रिएक्शन और विचित्र कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई. दिलचस्प बात यह है कि जितना यह कंटेंट आलोचना का केंद्र बन रहा है, उतना ही तेजी से इसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है.

वायरल वीडियो के बाद सोनाली को मिले कमेंट्स ने यह भी साबित किया है कि सोशल मीडिया की भीड़ किसी को कभी भी इस हद तक खींच सकती है, जहां सराहना और अपमान के बीच की दूरी मिट जाती है. ‘नेशनल क्रश’, ‘कोलकाता की मिया खलीफा’ जैसे टैग जहां कुछ लोगों के लिए मनोरंजन बन गए, वहीं सोनाली के लिए यह डिजिटल दुनिया का कठोर पक्ष सामने लाने लगे हैं. आलोचना, रोमांटिक मैसेज और अजीबोगरीब प्रेम के इज़हार सब एक साथ उनके कॉमेंट सेक्शन में जमा हो रहे हैं.

नया वीडियो और फिर शुरू हुआ बवाल

सोफिक और सोनाली का एक और रोमांटिक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों को करीब बैठे देखा जा सकता है. वीडियो आते ही इंटरनेट पर हंगामा शुरू हो गया. एक तरफ कुछ लोग इस कंटेंट को “एंटरटेनमेंट” बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूजर्स भड़ककर कमेंट कर रहे हैं कि “कितना वायरल होना है? कुछ शर्म बची है तो सुधर जाओ.” व्यूज़ की दौड़ में यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है.

कमेंट की भरमार

सोनाली के कॉमेंट बॉक्स में लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं जो वायरल स्टारडम की कड़वी सच्चाई दिखाते हैं. किसी ने लिखा, “Sonali I want to talk to you…” तो किसी ने उन्हें सीधे “कोलकाता की मियां खलीफा” कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. रोमियो नाम के यूजर ने तो खुलकर मिया खलीफा से तुलना कर दी, मानो वायरल कंटेंट को एडल्ट टैग का रूप दे दिया गया हो.

सबसे लंबा मैसेज वायरल

एक यूजर ने panic.to.tonic नाम से इतना लंबा कमेंट लिखा कि पढ़ने वालों की आंखें फैल गईं. उसने लिखा कि लोग चाहे जितना भी सोफिक को गलत कहें, वह उन्हें “दिल से प्यार” करता है. उसने यह भी कहा कि उसने अभी तक वह विवादित वीडियो नहीं देखा, लेकिन “जब मन उदास हो या मनोरंजन चाहिए, तभी सोफिक के वीडियो देखता हूँ.” उसने सोफिक को दोबारा कॉमेडी वीडियो बनाने की सलाह दी और अंत में “Love you brother, I support you” लिखकर मैसेज खत्म किया.

लोकप्रियता बनाम जिम्मेदारी का सवाल

सोफिक–सोनाली की बढ़ती फॉलोइंग ने यह साफ कर दिया है कि इंटरनेट पर लोकप्रियता कभी भी दिशा बदल सकती है. एक वीडियो सराहना ला सकता है, तो उसी का दूसरा सेकंड ट्रोलिंग का कारण बन सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह जोड़ी जानबूझकर विवादों के जरिए लाइमलाइट में बने रहना चाहती है? क्या यह कंटेंट मनोरंजन है या महज़ पब्लिसिटी स्टंट?

फेम भी और बदनामी भी

साफ है कि सोफिक–सोनाली की कहानी सिर्फ वायरल वीडियो की कहानी नहीं है. यह डिजिटल दौर का एक उदाहरण है जहाँ लोगों को फेम भी मिलता है और मानसिक दबाव भी. उनके कंटेंट पर मिले कमेंट यह दर्शाते हैं कि सोशल मीडिया की भीड़ एक मिनट में प्रेम जताती है और अगले ही मिनट शर्म दिलाने लगती है. यह विवाद सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हर उस क्रिएटर का है जो इस विशाल डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है.

Similar News