आजतक नहीं देखा होगा चाय बनाने का ये अनोखा तरीका, बिना गैस या इंडक्शन युवक ने कर डाला कमाल | VIDEO
सोशल मीडिया पर एक Video काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप हंसेंगे भी और चाय बनाने का आपको एक अनोखा तरीका भी वीडियो में देखने को मिलेगा.;
tea clothes iron video viral
(Image Source: AI: Sora )सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है जिनको देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाती है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको कुछ नया तरीका सिखा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसको देखकर आप हंसेंगे भी और चाय बनाने का आपको एक अनोखा तरीका भी वीडियो में देखने को मिलेगा. वीडियो में युवक बिना गैस सिलेंडर और इंडक्शन के चाय बनाता हुआ दिखता है. इस वीडियो पर अब यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
सोशल पर वायरल चाय बनाने वाला वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RccShashank1 नाम के अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक युवक चाय बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. अब आप कहेंगे कि चाय तो बड़ी आसानी हर कोई बना सकता है, लेकिन इस लड़के का चाय बनाने का तरीका शायद ही किसी ने देखा होगा.
दरअसल युवक गैस या इंडक्शन नहीं बल्कि कपड़ों वाली प्रेस पर एक कटोरी रखकर चाय बनाता हुआ दिखता है. वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा गया कि अगर आपके घर में गैस सिलेंडर खत्म हो गया है तो बिना गैस या इंडक्शन के चाय बनाने की कला का आविष्कार भारत में हो गया है. हमारे देश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, अब हमारे यहां टेक्नोलॉजी की जगह टेक्नोलॉजिया काम करता है.
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर अब यूजर्स भी काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'यह वाली व्यवस्था के बारे में तो मुझे पता ही नहीं था आज पहली बार देख रहा हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'चाय बनाने का देशी हीटर. ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.'
तीसरे यूजर ने लिखा कि 'भारत में अब बिना गैस या इंडक्शन की चाय बनाने की कला भी मौजूद है. जहां टेक्नोलॉजी नहीं, टेक्नोलॉजिया काम करती है!' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'यह कला तो सच में बड़ा ही अद्भुत है मुझे लग रहा इसका उपयोग हमे भी करना चाहिए.'